
पूजा भट्ट की 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देखें सीरीज
क्या है खबर?
निर्देशक, निर्माता और अभिनेत्री पूजा भट्ट इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस सीरीज के निर्देशन की कमान नित्या मेहरा, करण कपाड़िया, कोपल नैथानी और सुधांशु सरिया ने संभाली है।
अब निर्माताओं ने 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का ट्रेलर जारी कर दिया है।
इसमें स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनके अपने सपने और आकांक्षाएं हैं और इन सबके बीच है बहन वाला प्यार।
पूजा भट्ट
कब और कहां होगा वेब सीरीज का प्रीमियर?
'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का प्रीमियर 14 मार्च से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
इस सीरीज में पूजा के अलावा जोया हुसैन, लवलीन मिश्रा, मुकुल चड्डा, राइमा सेन, दलाई तेनजिन लहकीला, और अनीत पड्डा जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
आशी दुआ सारा और करण कपाड़िया इस सीरीज के निर्माता हैं तो वहीं इसकी कहानी सुधांशु सरिया, अदवितिया करेंग दास, सुनयना कुमारी और राधिका मल्होत्रा ने मिलकर लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
पूजा भट्ट की 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का ट्रेलर जारी
it’s back to school season, and you aren’t ready for this rollercoaster ride 🎢#BGDCOnPrime, Mar 14
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 6, 2024
Trailer out now
#NityaMehra #KKapadias @iamsuds @ashidua_fue #KopalNaithani #MangataFilmss @thisisavantika #Lhakyila #AfrahSayed #AneetPadda #Akshita #Dalai #Vidushi… pic.twitter.com/QA34LsNKzx