
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' में पति राघव चड्ढा संग आएंगी परिणीति चोपड़ा, प्रोमो जारी
क्या है खबर?
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन पहले दिन से ही दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। इस शो के नए एपिसोड का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। शो में नए एपिसोड में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपने पति और आम आदमी पार्टी (APP) के सांसद राघव चड्ढा के साथ नजर आने वाली हैं।
प्रोमो
कब और कहां देख पाएंगे ये एपिसोड?
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' के नए प्रोमो में परिणीति और राघव शो के होस्ट कपिल के साथ खूब मस्ती और बातचीत करते नजर आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'हंसी की सेंसेशंस होगी हर बार, क्योंकि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा आ रहे हैं इस फनीवार।' 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' के इस एपिसोड को आप 2 अगस्त को रात 8 बजे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Hassi ki sensations hogi har baar 🤩 Kyunki Raghav Chadha aur Parineeti Chopra aa rahe hai iss funnyvaar.
— Netflix India (@NetflixIndia) July 31, 2025
Watch the new episode of The Great Indian Kapil Show with Parineeti Chopra and Raghav Chadha, this Saturday at 8 PM, only on Netflix. pic.twitter.com/KozjNZzK8l