
रवि किशन की 'मामला लीगल है 2' से जुड़ीं कुशा कपिला, शूटिंग हो गई शुरू
क्या है खबर?
अभिनेता रवि किशन की लोकप्रिय वेब सीरीज 'मामला लीगल है' के दूसरे सीजन का ऐलान हो चुका है।
इस सीरीज का निर्देशन राहुल पांडे कर रहे हैं। पहले भाग का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।
इस कोर्ट रूम ड्रामा के पहले भाग को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। अब दर्शक इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
'मामला लीगल है 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
मामला लीगल है
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी सीरीज
'मामला लीगल है 2' भी पहले भाग की तरह नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'मामला लीगल है 2' का पहला पोस्टर साझा किया है, जिसमें रवि समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ऑर्डर ऑर्डर... तारीख मिलने वाली है... हंसी की।'
'मामला लीगल है 2' की स्टार कास्ट में कॉमेडियन और अभिनेत्री कुशा कपिला की एंट्री हो चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Order order! 👨⚖️ Tareekh milne wali hai.. laughter ki 🤭🫶
— Netflix India (@NetflixIndia) May 28, 2025
Maamla Legal Hai Season 2 is coming soon, only on Netflix!#MaamlaLegalHaiS2OnNetflix pic.twitter.com/9JSD9DvIlY