
अटल पेंशन योजना से जुड़े 8 करोड़ से अधिक लोग, जानिए कैसे करें आवेदन
क्या है खबर?
केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना (APY) में अब तक 8 करोड़ से ज्यादा लोग सक्रिय रूप से जुड़ चुके हैं। पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में ही 39 लाख से ज्यादा नए लोगों ने स्वेच्छा से इस योजना को अपनाया है। 9 मई, 2015 को शुरू हुई यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए एक भरोसेमंद और सुरक्षित पेंशन व्यवस्था का बेहतरीन विकल्प बन चुकी है।
योजना
मिलती है पेंशन की गारंटी
यह योजना 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की पेंशन की गारंटी देती है। योजना पूरी तरह सरकार द्वारा समर्थित है और यह स्वैच्छिक और अंशदायी है। कोई भी भारतीय नागरिक, जिसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है और जो आयकर नहीं देता, इस योजना का लाभ ले सकता है। इसके सदस्य की मृत्यु के बाद पत्नी को भी यह पेंशन मिलती है।
तरीका
कैसे खोलें APY अकाउंट?
APY अकाउंट किसी भी बैंक या डाकघर में आसानी से खोला जा सकता है। पेंशन का अंशदान सीधे सेविंग अकाउंट से हर महीने अपने-आप कट जाता है। अकाउंट खोलते समय 3 केंद्रीय एजेंसियों में से किसी एक को चुनना होता है, जिसमें CAMS, केफिन या प्रोटीन ईगव टेक्नोलॉजीज शामिल है। ये एजेंसियां अकाउंट के कुशल प्रबंधन में मदद करती हैं और अकाउंट धारक को हर लेन-देन की जानकारी समय पर देती हैं।
अन्य
योजना से जुड़ी कुछ और बातें
अगर कोई सदस्य 60 साल से पहले योजना छोड़ता है, तो उसे केवल जमा पैसा और उस पर ब्याज मिलेगा, सरकारी योगदान नहीं मिलेगा। अगर सदस्य की मृत्यु 60 साल से पहले हो जाए, तो पत्नी योजना में योगदान जारी रख सकती है या जमा राशि ले सकती है। इस योजना में किए गए योगदान पर धारा 80CCD(1) के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। PFRDA इस योजना को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही है।