Page Loader
'द रॉयल्स 2' का ऐलान, लोग बोले- बस इस बार भूमि पेडनेकर को मत लेना
'द रॉयल्स 2' में भूमि पेडनेकर को नहीं चाहते लोग (तस्वीर: एक्स/@NetflixIndia)

'द रॉयल्स 2' का ऐलान, लोग बोले- बस इस बार भूमि पेडनेकर को मत लेना

May 28, 2025
02:40 pm

क्या है खबर?

नेटफ्लिक्स पर बीती 9 मई को ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज 'द रॉयल्स' रिलीज हुई थी। इस सीरीज में राजपूतों की रंगीन जीवनशैली और फैमिली ड्रामा की कहानी दिखाई गई, जिसके लिए भूमि को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हालांकि, ईशान की खूब तारीफ हुई थी। अब जबकि नेटफ्लिक्स ने नए सीजन का ऐलान कर दिया है और इसी के साथ कुछ लाेगों ने भूमि को बाहर करने की मांग कर दी है।

नाराजगी

भूमि की कास्टिंग के खिलाफ लोग

सोशल मीडिया पर जैसे ही नए सीजन का ऐलान हुआ, ज्यादातर लोग इससे भूमि को हटाने की गुजारिश करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'प्लीज भूमि की जगह किसी दूसरी अभिनेत्री को ले आओ। नई फीमेल लीड के साथ नया सीजन शानदार होगा।' एक लिखते हैं, 'भूमि नहीं प्लीज। वह बहुत-बहुत खराब थी इसमें। उन्हें देख बड़ी निराशा हुई थी।' एक ने हाथ जाेड़ने वाला इमोजी पोस्ट कर लिखा, 'दूसरा सीजन आ रहा ठीक है, पर भूमि को मत लाना।'

ट्रोलिंग

कुछ लोग नए सीजन के ऐलान से भी नाखुश

एक ने लिखा, 'क्या पहले सीजन में कम प्रताड़ित किया, जो अब दूसरा लेकर आ रहे हो।' एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा जुर्म मत करो हम पर। पहला तो झेला नहीं गया और अब दूसरा?' एक लिखते हैं, 'कौन से जन्म का बदला ले रहे हो नेटफ्लिक्स। काला पानी का अगला सीजन लाओ। ऐसे फालतू के शो लाकर पकाओ मत।' उधर एक कमेंट है, 'भूमि के बिना सीजन 2 लाओगे तो फिर भी कुछ लाेग नया सीजन देख लेंगे।'

ट्विटर पोस्ट

यूजर का पोस्ट

लुक

अपने लुक की वजह से ट्रोल हुई थीं भूमि

शो 'द रॉयल्स' में भूमि और ईशान की जोड़ी को कुछ ने सराहा तो कुछ ने कहा कि दोनों के बीच केमिस्ट्री की कमी है। जहां सीरीज में ईशान के काम को सराहा गया, वहीं भूमि का लुक देख लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई की। एक यूजर ने यहां तक लिख दिया, 'भूमि के होंठ इस शो में उनसे ज्यादा एक्टिंग कर रहे हैं।' लोगों ने उनकी लिप सर्जरी और होठों पर जमकर तंज कसा था।

ट्विटर पोस्ट

भूमि पेडनेकर को हटाने की मांग

सीरीज

'द रॉयल्स' को IMDb पर मिली इतनी रेटिंग

'द रॉयल्स' में भूमि और ईशान के अलावा जीनत अमान, नोरा फतेही, चंकी पांडे, साक्षी तंवर, डिनो मोरिया और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार भी दिखे थे। 8 एपिसोड वाली इस सीरीज काे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। नोरा ने इसमें ग्लैमर का तड़का लगाया था। IMDb पर भी इस सीरीज को 4.1 रेटिंग दी गई है, बावजूद इसके द रॉयल्स का दूसरा सीजन आ रहा है, जिससे कुछ लोग खुश तो कुछ इस फैसले के लिए निर्माताओं का मजाक उड़ा रहे हैं।