
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' में नजर आएंगी 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' की अभिनेत्रियां
क्या है खबर?
अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
इस सीजन के अब तक 4 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं, जिन्हें आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है।
शो के पांचवें एपिसोड में आगामी वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' की स्टार कास्ट पहुंचे वाली है।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2
कहां और कब देख पाएंगे ये एपिसोड
नेटफ्लिक्स ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का नया प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'अपनी ग्लैमरस लाइफ शो-ऑफ करने आ रही हैं फैबुलस वाइव्स।' इस एपिसोड को आप 19 अक्टूबर को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' की बात करें तो इस सीरीज का प्रीमियर 18 अक्टूबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
इसमें रिद्धिमा कपूर, नीलम कोठारी, भावना पांडे, महीप कपूर और सीमा खान जैसे अभिनेत्रियां नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Apne glamorous lives show-off karne aa rahe hai the fabulous wives! 💅
— Netflix India (@NetflixIndia) October 16, 2024
Watch the new #KarvaChauth special episode of The Great Indian Kapil Show, at 8 pm, iss Funnyvaar, only on Netflix.
#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/CfTrxSkN1f