
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' में नजर आएंगे 'भूल भुलैया 3' के सितारे, प्रोमो जारी
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म 'भूल भुलैया 3' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह फिल्म दिवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को पूरी तरह से तैयार है।
आने वाले दिनों में 'भूल भुलैया 3' की स्टार कास्ट कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' में नजर आएगी।
शो का प्रोमो वीडियो सामने आ गया है।
प्रोमो
कहां और कब देख पाएंगे ये एपिसोड
नेटफ्लिक्स इंडिया ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का नया प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'हॉरर और ह्यूमर का परफेक्ट कॉम्बो लेकर आ रहे हैं 'भूल भुलैया 3' के सितारे।'
इस एपिसोड को आप 2 नवंबर, 2024 को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'भूल भुलैया 3' की बात करें तो यह फिल्म साल 2007 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी कड़ी है। कार्तिक अभिनीत इसकी दूसरी किस्त 'भूल भुलैया 2' सुपरहिट थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Horror aur humour ka perfect combo leke aa rahe hai the stars of Bhool Bhulaiyaa 3 😜
— Netflix India (@NetflixIndia) October 30, 2024
Watch them on the new episode of #TheGreatIndianKapilShow, iss Funnyvaar, at 8 pm, only on Netflix!
#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/DSfHNLAbVY