
अनुराग कश्यप की 'निशांची' का पहला पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
क्या है खबर?
जाने-माने निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप पिछले कुछ समय से फिल्म 'निशांची' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं इसकी कहानी भी अनुराग ने ही लिखी है। 'निशांची' के जरिए शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। अब अनुराग ने 'निशांची' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें ऐश्वर्य समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
निशांची
19 सितंबर को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
अनुराग ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'पोस्टर छपवा दिए हैं, अब लगने वाले हैं।' यह फिल्म 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में वेदिका पिंटो और मोनिका पनवार जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, वहीं मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी फिल्म का हिस्सा हैं। पीयूष मिश्रा, मनन भारद्वाज और वरुण ग्रोवर जैसे सितारे भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Poster chapwa diye hai, ab lagne waale hai ✨#Nishaanchi coming to theatres near you on September 19 🎯#Aaishvary #VedikaPinto @_Monikapanwar #KumudMishra @Mdzeeshanayyub @cinemakasam @AjayGRai #SylvesterFonseca #AartiBajaj #VikramSingh #MananBharadwaj @AnuraagPsychaea… pic.twitter.com/8KeDniFJQu
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 31, 2025