
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' में आएंगे रोहित शर्मा, ये क्रिकेटर भी देंगे साथ
क्या है खबर?
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का शानदार आगाज हो गया है।
इस शो के पहले एपिसोड में 'जिगरा' की स्टार कास्ट पहुंची थी, वहीं इसके दूसरे एपिसोड में जाह्नवी कपूर, जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान जैसे कलाकार पहुंचे थे।
अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है। शो के नए एपिसोड में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आने वाले हैं।
प्रोमो
कहां और कब देख पाएंगे ये एपिसोड
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' के नए एपिसोड में रोहित के साथ सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे भी खूब मस्ती करते दिखाई देंगे।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने प्रोमो वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'क्रिकेट और कॉमेडी की बेहतरीन ऑफ-फील्ड साझेदारी के लिए तैयार हो जाओ।'
इस एपिसोड को आप 5 अक्टूबर, 2024 को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
बता दें कि रोहित इस शो के पहले सीजन में आए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Taiyaar ho jaao for the perfect off-field partnership of… Cricket and Comedy 😍
— Netflix India (@NetflixIndia) October 2, 2024
Watch the new episode of #TheGreatIndianKapilShow, this Funnyvaar, 8 pm, only on Netflix ✨
#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/7nUceqc3ZA