
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पहुंचे उदयपुर, इस दिन रचाएंगे शादी
क्या है खबर?
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं।
अभिनेत्री के हाथों पर राघव के नाम की मेहंदी भी लग चुकी है, वहीं मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
दोनों की शादी के प्री-वेडिंग कार्यक्रम दिल्ली में पहले ही शुरू हो चुके थे।
अरदास, कीर्तन और सूफी नाइट्स के बाद अब परिणीति और राघव शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। हाल ही में दोनों को हवाईअड्डे पर स्पॉट किया गया।
उदयपुर
24 सितंबर को होगी परिणीति और राघव की शादी
परिणीति और राघव का उदयपुर में भव्य स्वागत होने वाला है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है।
उदयपुर में दोनों के नाम का बड़ा सा पोस्टर भी लगाया गया है, जिसपर लिखा है "वेलकम टू उदयपुर परिणीति एंड राघव।"
शादी के कार्यक्रम 23 सितंबर से शुरू होने वाले हैं। 23 को परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होगी।
इसके अगले दिन राघव की सेहराबंदी होगी। इसी दिन फिर दोपहर में राघव और परिणीति हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | AAP MP Raghav Chadha and actor Parineeti Chopra arrive in Udaipur. They will tie the knot in the city reportedly over this weekend. pic.twitter.com/MqJT3zV84x
— ANI (@ANI) September 22, 2023