
प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की 'मिसमैच्ड' के चौथे सीजन का ऐलान, जानिए कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की सबसे लोकप्रिय और चर्चित वेब सीरीज 'मिसमैच्ड' के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला।
प्रशंसक पिछले लंबे समय से इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। दरअसल, निर्माताओं ने 'मिसमैच्ड 4' का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि 'मिसमैच्ड' का यह सीजन इसका आखिरी अध्याय है।
आइए जानें आप यह सीरीज कहां देख पाएंगे।
मिसमैच्ड
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी सीरीज
'मिसमैच्ड 4' का प्रीमियर जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
इस सीरीज में रणविजय सिंह और विद्या मालवदे जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
आकर्ष खुराना और निपुण धर्माधिकारी इसके निर्देशक हैं। पिछले तीनों भागों का निर्देशन भी इन्होंने ही किया था।
'मिसमैच्ड' का पहला भाग 2020 में रिलीज हुआ था, वहीं इसका दूसरा सीजन 2022 और तीसरे सीजन 2024 को आया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
We've cried, we've screamed, we've shipped. Let’s meet for a cold coffee non-date, one last time? ❤️🩹
— Netflix India (@NetflixIndia) May 28, 2025
Mismatched Season 4 is coming soon, only on Netflix.#MismatchedS4OnNetflix pic.twitter.com/rkkcx69DGo