
मामा गोविंदा की तरह 'राजा बाबू' बने कृष्णा अभिषेक, कपिल शर्मा ने दी ये चेतावनी
क्या है खबर?
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिला रहा है। इस सीजन के अब तक 3 एपिसोड प्रसारित हो गए हैं।
अब खबर आ रही हैं 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' के आगामी एपिसोड में करीना कपूर और करिश्मा कपूर नजर आने वाली हैं। दोनों बहनों ने इस एपिसोड की शूटिंग भी कर ली है।
अब सोशल मीडिया पर एक इस एपिसोड का प्रोमो वायरल हो रहा है।
वीडियो
कृष्णा अभिषेक ने खींचा ध्यान
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' के नए एपिसोड में करीना और करिश्मा खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं।
इस दौरान कृष्णा अभिषेक ने सबका ध्यान खींचा, क्योंकि वह अपने मामा गोविंदा की तरह 'राजा बाबू' बनकर आए और उनकी नकल भी की।
शो के दौरान कपिल ने कृष्णा से कहा, "ध्यान से कहीं असली वाले न देख लें।" इस पर उन्होंने कहा, "मैं गाली खाऊंगा घर में।"
इसके बाद कृष्णा ने करिश्मा के साथ डांस भी किया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#thegreatindiankapilshowonnetflix #Govinda pic.twitter.com/mK3XMYrAis
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) October 6, 2024