परिणीति और राघव के रिसेप्शन का निमंत्रण पत्र आया सामने, इस दिन लेंगे 7 फेरे
परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में 7 फेरे लेंगे। शादी की रस्में 23 और 24 सिंतबर को लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास में होंगी। अब परिणीति और राघव के रिसेप्शन का निमंत्रण पत्र सामने आ चुका है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चंडीगढ़ में होगा रिसेप्शन
परिणीति और राघव शादी के बंधन में बंधने के बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ में रिसेप्शन का आयोजन करेंगे। इस कार्यक्रम में परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा और दिल्ली के राजनेताओं सहित कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें, परिणीति और राघव ने 13 मई को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस में सगाई की थी, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे और राजनेता शामिल हुए थे।