Page Loader
'ब्लैक वारंट' के दूसरे सीजन का ऐलान, जहान कपूर की पहली झलक आई सामने 
'ब्लैक वारंट' के दूसरे सीजन का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@NetflixIndia)

'ब्लैक वारंट' के दूसरे सीजन का ऐलान, जहान कपूर की पहली झलक आई सामने 

May 28, 2025
01:48 pm

क्या है खबर?

विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' 10 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसमें कुणाल कपूर के बेटे और अभिनेता जहान कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 'ब्लैक वारंट' की सफलता के बाद अब निर्माताओं ने इसके दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। 'ब्लैक वारंट 2' से जहान की पहली झलक भी सामने आ चुकी है, जिसमें वह पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं।

ऐलान

सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार 

'ब्लैक वारंट' का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। OTT प्लेटफॉर्म ने 'ब्लैक वारंट 2' की घोषणा करते हुए लिखा, 'सीज़न 2 में आपका स्वागत है, जेलर साहब।' इस सीरीज में राहुल भट्ट, परमवीर सिंह चीमा और अनुराग ठाकुर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 'ब्लैक वारंट' की कहानी लेखक सुनील गुप्ता की लोकप्रिय किताब 'ब्लैक वारंट' पर आधारित है। इसमें जहान ने तिहाड़ के जेलर रहे सुनील गुप्ता का किरदार निभाया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर