परिणीति चोपड़ा ने रचाई राघव चड्ढा के नाम की मेहंदी, पहली तस्वीर आई सामने
क्या है खबर?
परिणीति चोपड़ा जल्द ही आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं।
इन दिनों बॉलीवुड गलियारों से लेकर राजनीतिक तक इनकी शादी के चर्चे हो रहे हैं। शादी के प्री-वेडिंग कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं।
19 सितंबर को परिणीति-राघव की मेहंदी सेरेमनी थी, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह तस्वीर गुरुद्वारे की है, जिसमें परिणीति के हाथों में मेहंदी लगी नजर आ रही है।
परिणीति-राघव
चंडीगढ़ में होगा रिसेप्शन
परिणीति और राघव की शादी उदयपुर में होने वाली है।
शादी के कार्यक्रम 23 सितंबर से शुरू होने वाले हैं। 23 को परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होगी।
इसके अगले दिन राघव की सेहराबंदी होगी। इसी दिन फिर दोपहर में राघव और परिणीति हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे।
बता दें, परिणीति और राघव शादी के बंधन में बंधने के बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ में रिसेप्शन का आयोजन करेंगे।