परिणीति चोपड़ा का समर्थन न मिलने पर मन्नारा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे कोई शिकायत नहीं
क्या है खबर?
मन्नारा चोपड़ा ने बेशक 'बिग बॉस 17' का खिताब नहीं जीता हो, लेकिन उन्होंने अपने शानदार खेल से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। इस शो में वह दूसरे स्थान पर रहीं।
'बिग बॉस 17' की यात्रा में मन्नारा को बहन प्रियंका चोपड़ा का समर्थन मिला था, जिसके लिए उन्होंने अभिनेत्री का शुक्रिया अदा भी किया।
हालांकि, दूसरी बहन परिणीति चोपड़ा का मन्नारा को कोई साथ नहीं मिला। अब इस मुद्दे पर मन्नारा ने चुप्पी तोड़ी है।
बयान
मन्नारा चोपड़ा ने कही ये बात
टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में परिणीति के समर्थन न करने को लेकर जब मन्नारा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मुझे किसी से कोई गिला-शिकवा नहीं है। मेरे परिवार का मुझे बहुत प्यार मिला।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे कल परिणीति का मैसेज आया था। उन्होंने लंबा-चौड़ा संदेश लिख मुझे बधाई दी। मैं भी परिणीति को शुभकामनाएं देना चाहती हूं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में जीवन में अपने नए अध्याय की शुरुआत की है।"
मन्नारा
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं मन्नारा
मन्नारा जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने 2014 की फिल्म 'जिद' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
वह कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पिछले साल वह ऑल्ट बालाजी के शो 'भूतमाते' में नजर आई थीं।
'बिग बॉस 17' में प्रवेश करने के बाद मन्नारा ने साफ कह दिया था कि वह अपनी मशहूर बहनों का नाम इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं।
बता दें, परिणीति और प्रियंका दोनों मन्नारा की चचेरी बहने हैं।