Page Loader
'बिग बॉस 19': पहली बार AI रोबोट होगी प्रतियोगी, कौन है UAE की हिजाबी डॉल हबूबू?
AI रोबोट हिजाबी डॉल हबूबू के बारे में जानिए

'बिग बॉस 19': पहली बार AI रोबोट होगी प्रतियोगी, कौन है UAE की हिजाबी डॉल हबूबू?

Jul 02, 2025
12:49 pm

क्या है खबर?

रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ। सलमान खान की मेजबानी वाले 'बिग बॉस 19' में AI रोबोट बतौर प्रतियोगी नजर आएगी। ये AI रोबोट और कोई नहीं, बल्कि UAE की हिजाबी डॉल हबूबू है, जिसकी इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। हबूबू 'बिग बॉस 19' की पहली प्रतियोगी के रूप में शो में नजर आ सकती है।

परिचय

7 भाषाओं में बात कर सकती है हबूबू

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बिग बॉस' के घर में इस बार AI ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। हबूबू अन्य प्रतियोगियों के साथ खेल खेलती नजर आएगी। हबूबू को साधारण रोबोट नहीं है। ऐसी चर्चा है कि हबूबू न केवल इंसानों की भावनाओं को समझने की क्षमता रखती है, बल्कि घरेलू कामकाज में भी वह सक्षम है। वह हिंदी सहित 7 भाषाओं में बात कर सकती है। बता दें, हबूबू UAE स्थित कंपनी IFCM का काम संभालती है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

जानकारी

जानिए क्या होगी इस सीजन की थीम 

खबर आ रही है कि सलमान जल्द ही 'बिग बॉस 19' के पहले प्रोमो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, वहीं अगस्त, 2025 में इस शो का प्रीमियर टीवी पर होगा। खास बात यह है कि 'बिग बॉस 19' की थीम 'रिवाइंड' रखी गई है।