LOADING...
'सिकंदर' की असफलता के बाद सेना की वर्दी पहनेंगे सलमान खान, इस निर्देशक से बातचीत जारी
सेना की वर्दी पहनेंगे सलमान खान (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

'सिकंदर' की असफलता के बाद सेना की वर्दी पहनेंगे सलमान खान, इस निर्देशक से बातचीत जारी

May 01, 2025
12:42 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सलमान खान को पिछली बार फिल्म 'सिकंदर' में देखा गया, जो बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। यह फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर केवल 110.1 करोड़ रुपये कमाए। अब सलमान की अगली फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, भाईजान अपनी आगामी फिल्म में भारतीय सेना की वर्दी पहनकर बड़े पर्दे पर नजर आ सकते हैं।

रिपोर्ट

गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है कहानी

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, सलमान अपनी अगली फिल्म के लिए निर्देशक अपूर्वा लखिया के साथ बातचीत कर रहे हैं, जो इससे पहले विवेक ओबेरॉय के साथ काम कर चुके हैं। फिल्म को लेकर सलमान और अपूर्वा के बीच मुलाकात भी हो चुकी है। इस फिल्म कहानी साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। अपूर्वा की फिल्म में सलमान भारतीय सेना की वर्दी पहने नजर आएंगे। सलमान इससे पहले 'ट्यूबलाइट' और 'हीरोज' में सेना की वर्दी पहन चुके हैं।

कहानी

इस किताब से प्रेरित है कहानी 

यह फिल्म किताब 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3' के एक अध्याय पर आधारित होगी, जिसे शिव अरूर और राहुल सिंह ने लिखा है। यह किताब भारतीय सशस्त्र बलों की सच्ची और रोमांचक कहानियों को बयां करती है, जिसमें गलवान घाटी के युद्ध का भी जिक्र है। सलमान को इस कहानी ने खासा प्रभावित किया है। कहा जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस फिल्म की शूटिंग 2025 की दूसरी छमाही में शुरू हो सकती है।