
इस साल पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर छाईं ये बॉलीवुड फिल्में, 'रेड 2' कौन-से नंबर पर?
क्या है खबर?
अजय देवगन फिल्म 'रेड 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो 1 मई को सिनेमाघरों में आई है और पहले ही दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ दिया है।
'रेड 2' के साथ अमय पटनायक बन बॉलीवुड के 'सिंघम' फिर से पूरी टीम के साथ छापा मारने आ चुके हैं। फिल्म ने पहले दिन भारत में 18.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
आइए इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली हिंदी फिल्मों के बारे में जानें।
#1
'छावा'
'छावा' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है और साथ ही इसके पास पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने का रिकॉर्ड भी है।
'छावा' ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये कमाए थे।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद छावा बॉलीवुड की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनकर उभरी।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के हीरो विक्की कौशल हैं।
नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म मौजूद है।
#2
'सिकंदर'
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' भले ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में नाकाम रही, लेकिन इसकी शुरुआत अच्छी रही थी।
रिलीज के पहले दिन इसने 26 करोड़ रुपये कमाए और ये इस साल की भारत दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली हिंदी फिल्म बनी।
हालांकि, 200 करोड़ रुपये के बजट वाली 'सिकंदर' का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाने में पसीना छूट गया था।
यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
#3 और #4
'रेड 2' और 'स्काई फोर्स'
इस साल की पहले दिन भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्माें में तीसरे स्थान पर अब अजय देवगन की 'रेड 2' का कब्जा हो गया है, जबकि पहले इस स्थान पर 12.25 करोड़ रुपये के साथ अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' विराजमान थी, जो अब चौथे स्थान पर आ गई है।
'रेड 2' में अजय के साथ-साथ विलेन बने रितेश देशमुख के काम की भी बड़ी तारीफ हो रही है।
यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर ही आएगी।
#5
'जाट'
साल 2025 की बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली 5 बॉलीवुड फिल्मों में सनी देओल की फिल्म 'जाट' 5वें स्थान पर है।
बॉक्स ऑफिस से जुड़े आंकड़ों का ब्यौरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 9.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
दर्शकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद सनी देओल ने 'जाट' के सीक्वल 'जाट 2' का भी ऐलान कर दिया।
'जाट' के स्ट्रीमिंग राइट्स भी नेटफ्लिक्स ने ही खरीदे हैं।