
पलक तिवारी बोलीं- मां ने मुझे शोहरत दिलाई, सलमान खान की फिल्म में काम नहीं
क्या है खबर?
पलक तिवारी इन दिनों चर्चा में हैं। वह संजय दत्त और मौनी रॉय अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' में नजर आ रही हैं।
'बिजली-बिजली' गाने से लोगों के बीच चर्चा में आईं पलक की तुलना अक्सर उनकी मां श्वेता तिवारी से की जाती है।
हाल ही में उन्होंने इस पर खुलकर बात की और बताया कि मां का उनके करियर में कोई योगदान नहीं है और अगर होता तो उन्हें सलमान की फिल्म में इतनी छोटी भूमिका नहीं मिलती।
बकेब
मां ने मुझे शोहरत दिलाई, सलमान खान की फिल्म में रोल नहीं
NBT ने पलक से पूछा क्या आप मानती हैं कि आपको अपनी अभिनेत्री मां के कारण इतना बड़ा मौका मिला तो वह बोलीं, "मैं टीवी पर जाती तो मुझे बहुत फायदा मिलता, क्योंकि मेरी मम्मी ने छोटे पर्दे पर एक बहुत बड़ा मुकाम बनाया है, लेकिन अपनी पहली फिल्म का मौका मुझे 'बिग बॉस' के कारण मिला, जहां मैं हार्डी संधू के साथ अपना 'बिजली' गाना प्रमोट करने गई थी। मम्मी के कारण मुझे शोहरत बहुत मिली, लेकिन फिल्म नहीं।
कबे
मम्मी का कोई हाथ होता तो इतना छोटा किरदार न मिलता
पलक कहती हैं, "फिल्म किसी का भाई किसी की जान में मेरा किरदार छोटा था। अगर फायदा होना होता तो फिर रोल में भी होना चाहिए था। सलमान खान ने मुझे मौका दिया, क्योंकि उन्होंने मुझे उस रोल के काबिल समझा। वे मुझे बच्चे की तरह मानते हैं और उन्हें लगा कि इस रोल के जरिए मैं इंडस्ट्री में परिचित हो जाऊंगी, लेकिन मैं नहीं मानती कि मम्मी के स्टारडम के कारण काम के तरीके में मुझे कोई मदद मिली।"
तुलना
"अपनी मां से मैं क्यों प्रतिस्पर्धा करूंगी भाई"
मां के साथ अपनी तुलनाओं पर पलक ने कहा, "दरअसल, मेरी मम्मी बहुत मशहूर हैं, तो लोग ये भूल जाते हैं कि वे मेरी मां हैं। अब तो हम इस बात पर हंसना सीख गए हैं, लेकिन पहले हमें भी ये बात अजीब लगती थी। अक्सर लोग कहते हैं कि उन्हें मेरी मां मुझसे ज्यादा पसंद हैं। लोगों को लगता है कि हमारे बीच प्रतिस्पर्धा है। ये बात बहुत फनी लगती है। अपनी मां से मैं क्यों प्रतिस्पर्धा करूंगी भाई।"
रिश्ता
मैं जिस लड़के के साथ दिखूं, उसी के साथ मेरा चक्कर चला देते हैं- पलक
पलक का नाम काफी समय से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान संग जुड़ रहा है।
इस पर वह बोलीं, देखिए, मेरे साथ चाहे कोई भी लड़का क्यों न हो, यही कहा जाता है कि मेरा चक्कर चल रहा है। क्या एक लड़की एक लड़के के बगल में खड़ी नहीं हो सकती? आमतौर पर पानी पूरी के ठेले पर खड़े लड़का-लड़की के बारे में तो कोई ये नहीं कहता, लेकिन हीरोइनों का चक्कर जरूर चला दिया जाता है।