Page Loader
मुमताज बॉलीवुड में वापसी पर बोलीं- ऐसी कोई मजबूरी नहीं, मैं आज भी अच्छी दिखती हूं 
मुमताज किस शर्त में करेंगी बॉलीवुड में वापसी? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@mumtaztheactress)

मुमताज बॉलीवुड में वापसी पर बोलीं- ऐसी कोई मजबूरी नहीं, मैं आज भी अच्छी दिखती हूं 

Jul 02, 2025
12:36 pm

क्या है खबर?

गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज भले ही फिल्मी दुनिया में सक्रिय न हों, लेकिन प्रशंसकों के बीच उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है, वहीं मुमताज भी अपने जमाने से जुड़े कुछ अनसुने और दिलचस्प किस्से सुनाकर अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्मों में अपनी वापसी से लेकर बेटी-दामाद और अपने साथी कलाकारों तक कई मुद्दों पर खुलकर बात की। आइए जानें क्या कुछ बोलीं मुमताज।

खुलासा

अब इन सवालों के जवाब नहीं देंगी मुमताज

मुमताज कई दफा राजेश खन्ना, शम्मी कपूर और यश चोपड़ा संग अपने रिश्ते पर बात कर चुकी हैं। ईटाइम्स से वह बोलीं, "हर कोई मुझसे वही पुरानी बातें पूछता रहता है। मेरी बहन को फोन पर लोगों ने शिकायत कर कहा कि मुमताज को मीडिया के ऐसे सवालों के जवाब नहीं देने चाहिए, पर मैं कितनी बार इनकार करूं। झूठ मैं बोल नहीं सकती। जिनके बारे में बात करती हूं, उनके बच्चे अब बड़े हाे गए हैं। बुरा लगता होगा।"

कमबैक

अभिनय में वापसी को लेकर कही ये बात

मुमताज से जब बॉलीवुड में उनकी वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "देखिए मैं काम तब करती या तो मेरे पास कोई मेरी पसंद का किरदार या फिल्म आती या फिर मुझे जरूरत होती। मेरी ऐसी कोई मजबूरी नहीं है कि मुझे फिल्मों में काम करना ही नहीं है। मैं 'मॉन्स्टर इन लॉ' जैसी फिल्म करना चाहती हूं, क्योंकि मैं आज भी अच्छी दिखती हूं। मुझे 60 साल के हीरो की मां बनने में दिलचस्पी नहीं है।"

इनकार

मुमताज ने क्यों ठुकराई थी 'हीरामंडी'?

मुमताज ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' का प्रस्ताव ठुकरा दिया था, जिसे बाद में अभिनेत्री फरीदा जलाल ने निभाया। वह इसमें कुदसिया बेगम की भूमिका में थीं। इस पर मुमताज बोलीं, "मैं संजय संग काम करने के लिए मरी जा रही हूं, लेकिन किरदार दमदार चाहिए। दम नहीं था उनकी उस भूमिका में। मैं कैमरे का सामना करने के लिए तड़प नहीं रही हूं। 7 की उम्र से काम करने लगी थीं। बहुत थक चुकी थी।"

राय

बेटी के तलाक पर क्या बोलीं मुमताज?

मुमताज की बेटी नताशा और अभिनेता फरदीन खान के अलगाव की खबरें चर्चा में हैं। इस पर मुमताज बोलीं, "वो अलग हो रहे हैं, पर उनका तलाक नहीं हुआ है। मुझे फरदीन बहुत पसंद है। वो मेरे सामने पैदा हुआ है और एक अच्छा पिता है। फरदीन और नताशा अब भी पति-पत्नी हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि चीजें ठीक से चल नहीं रहीं। हर शादी में उतार-चढ़ाव आते हैं। नताशा-फरदीन को तलाक नहीं लेना चाहिए, क्योंकि उनके बच्चे हैं।"

जानकारी

अभिनय के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी मशहूर रहीं मुमताज

मुमताज ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया। वह न सिर्फ अपनी एक्टिंग, बल्कि अपनी खूबसूरती और डांस के लिए भी मशहूर रहीं। उन्होंने साल 1971 में 'खिलौना' में अपने उम्दा प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता था।