Page Loader
'बिग बॉस OTT 2': घर से बाहर हो गईं पूजा भट्ट, जानिए इसके पीछे की वजह 
'बिग बॉस OTT 2': घर से बाहर हो गईं पूजा भट्ट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@poojab1972)

'बिग बॉस OTT 2': घर से बाहर हो गईं पूजा भट्ट, जानिए इसके पीछे की वजह 

Jul 25, 2023
10:45 am

क्या है खबर?

'बिग बॉस OTT 2' दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल हो रहा है। यह शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे हर दिन घर में होने वाले हाईवोल्टेज ड्रामे इसे दर्शकों के लिए और दिलचस्प बनाते जा रहे हैं। जहां बीते एपिसोड में कम वोट के चलते फलक नाज को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, वहीं अब खबर है कि कुछ मेडिकल कारणों की वजह से पूजा भट्ट 'बिग बॉस OTT 2' से बाहर हो गई हैं।

पूजा

वापस लौट सकती हैं पूजा

DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा ने मेडिकल कारणों के चलते फिलहाल घर छोड़ दिया है। मेडिकल परीक्षण होने के बाद उनके वापस लौटने की उम्मीद है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। गौरतलब है कि 'बिग बॉस OTT 2' की सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने इसे 2 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है। इस शो का पहला सीजन 2021 में वूट ऐप पर प्रसारित हुआ था, जिसकी मेजबानी करण जौहर ने की थी।