'बिग बॉस OTT 3': सना मकबूल के सिर सजा जीत का ताज, नेजी को दी मात
'बिग बॉस OTT' के 2 सफल सीजन के बाद इसका तीसरा सीजन भी अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। इस बार शो को अनिल कपूर ने होस्ट किया। उनकी मेजबानी कुछ को पसंद आई तो कुछ ने उन्हें साफ नकार दिया। बहरहाल, शो का विजेता कौन होगा, पिछले काफी समय से इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे। अब आखिरकार शो के तीसरे सीजन को अपना विजेता मिल गया है। सना मकबूल ने ट्रॉफी अपने नाम कर दी है।
सना को मिले सबसे ज्यादा वोट
इस सीजन में सबसे ज्यादा वोट हासिल करके सना विजेता बनी हैं। ट्रॉफी के साथ उन्हें 25 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं। ट्रॉफी जीतकर सना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नेजी ने उनके साथ टॉप 2 में जगह बनाई थी। हालांकि, सना ने गेम में उन्हें पछाड़ अपनी जीत दर्ज कराई। लव कटारिया और अरमान मलिक के डबल एलिमिनेशन के बाद रणवीर शौरी, साई केतन, कृतिका मलिक, नेजी और सना टॉप 5 में पहुंचे थे।
शो की मास्टरमाइंड रहीं सना
सना किसी भी मामले में कम नहीं रहीं। वह सही मायने में इस सीजन की मास्टरमाइंड बनकर सामने आईं। उन्होंने पूरे 6 हफ्ते अपने हिसाब से ना सिर्फ गेम खेला है, बल्कि गाहे-बगाहे अपने रिश्तों और दोस्तों को भी अपने हित में साधने का काम किया है। सना ने पहले दिन से ये तेवर दिखाए कि वह विजेता बनना चाहती हैं। इसे उन्होंने ना सिर्फ 'लड़कियों की जीत' से जोड़ा है, बल्कि वह हार नहीं मानने वाले अंदाज में रहीं।।
रणवीर भी थे जीत के दावेदार
ज्यादतार लोगों का मानना था कि 5 प्रतियोगियों में रणवीर शो के विजेता बनेंगे। पहले ही दिन से उन्होंने शो में अपनी समझदारी, सादगी और साफगोई से सबका दिल जीत लिया था। उनके अंदर शो जीतने का जज्बा भी था। रणवीर ने कहा था कि वह शो में इसलिए आए हैं क्योंकि उनके पास बाहर काम नहीं है। उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें फिलहाल पैसों की बहुत जरूरत है। हालांकि, उनके एलिमिनेशन से प्रशंसक निराश हो गए।
21 जून को हुआ था 'बिग बॉस OTT 3' का प्रीमियर
'बिग बॉस OTT 3' का प्रीमियर 21 जून को हुआ था। शो की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर हुई है। 2 अगस्त की रात 9 बजे शो के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हुई थी। शो के पहले सीजन की विजेता दिव्या अग्रवाल थीं और दूसरे यानी पिछले सीजन की ट्रॉफी एल्विश यादव ने अपने नाम की थी। पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था और दूसरे सीजन के होस्ट सलमान खान थे।