Page Loader
सलमान खान का 'द बॉलीवुड बिग वन' टूर टला, पहलगाम आतंकी हमला बना वजह 
सलमान खान का 'द बॉलीवुड बिग वन' टूर टला (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान का 'द बॉलीवुड बिग वन' टूर टला, पहलगाम आतंकी हमला बना वजह 

Apr 28, 2025
12:26 pm

क्या है खबर?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश है। इस भयावह आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई है। हर भारतीय इस दुखद घटना की कड़ी निंदा कर रहा है, वहीं बॉलीवुड सितारे भी इस हमले पर दुख जता रहे हैं। पहलागाम आतंकी हमले की वजह से कई आगामी कार्यक्रम भी रद्द हो रहे हैं। अब सलमान खान ने अपना 'द बॉलीवुड बिग वन' टूर टाल दिया है।

ऐलान

सलमान ने बताया कारण

सलमान ने लिखा, 'कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटना को मद्देनजर और बहुत दुख के साथ हमने 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में होने वाले 'द बॉलीवुड बिग वन शो' को स्थिगन करने का कठिन निर्णय लिया है। हालांकि, हम समझते हैं कि हमारे प्रशंसक इन प्रदर्शनों का कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन हमें लगता है कि दुख की इस घंडी में इसे रोकना ही सही है।'

पोस्ट

सलमान ने मांगी माफी

सलमान ने प्रशंसकों से माफी मांगी और लिखा, 'इस कार्यक्रम से होने वाली किसी भी निराशा या असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं। आपकी समझदारी की सराहना करते हैं। शो की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।' इस टूर में सलमान के साथ माधुरी दीक्षित, कृति सैनन, सारा अली खान, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भी शामिल होने थे। यह 4 मई को मैनचेस्टर और 5 मई को लंदन में होना था।।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट