फ्यूजबॉक्स गेम्स बनाएगी 'बिग बॉस' पर आधारित गेम, जानिए कब होगा लॉन्च
क्या है खबर?
नाजारा टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी फ्यूजबॉक्स गेम्स लोकप्रिय रियलिटी टेलीविजन शो 'बिग बॉस' पर आधारित एक फिक्शन गेम विकसित कर रही है।
यूनाइटेड किंगडन (UK) स्थित गेमिंग स्टूडियो ने गेम को विकसित करने के लिए मीडिया और मनोरंजन दिग्गज बनिजय एंटरटेनमेंट की सहायक कंपनी बनिजय राइट्स के साथ साझेदारी की है, लेकिन इसकी शर्तों का खुलासा नहीं किया है।
बता दें, बनिजय के स्वामित्व वाली एंडेमोल शाइन इंडिया भारत में 'बिग बॉस' रियलिटी शो का निर्माण करती है।
लॉन्च
कब लॉन्च होगा गेम?
फ्यूजबॉक्स के CEO टेरी ली ने कहा, "बिग बॉस एक सांस्कृतिक घटना है, जो पूरे भारत में गहराई से गूंजती है।"
उन्होंने आगे कहा, "फ्यूजबॉक्स गेम्स में हम इस प्रतिष्ठित प्रारूप को एक व्यापक, इंटरैक्टिव अनुभव के रूप में फिर से कल्पना करने के लिए उत्साहित हैं, जिसके साथ प्रशंसक पूरी तरह से नए तरीकों से जुड़ सकते हैं।"
कंपनी ने नियामक फाइलिंग में बताया है कि इस गेम को इस साल के अंत में रिलीज किया जाएगा।
भाषा
किन भाषाओं में पेश होगा गेम?
यह गेम खिलाड़ियों को 'बिग बॉस' हाउस में कदम रखने, अपने अवतार बनाने और शो के सबसे यादगार पलों से प्रेरित विभिन्न कहानियों को नेविगेट करने की सुविधा देगा।
कंपनी के अनुसार, गेम में टीवी शो के साथ लाइव इन-गेम इवेंट, शाखाबद्ध कहानी और हिंदी और क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में स्थानीयकृत कथाएं शामिल होंगी।
इस घोषणा के बाद आज नाजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर 4 फीसदी की बढ़त के साथ 938 रुपये पर पहुंच गए।