'बिग बॉस 18' में नजर आएंगी कृतिका मलिक, पायल मलिक ने लगाई मोहर
रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 3' का समापन हो चुका है। इस शो के खत्म होने के बाद भी अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक चर्चा में हैं। खबर है कि 'बिग बॉस OTT 3' के बाद कृतिका 'बिग बॉस 18' में नजर आएंगी। निर्माताओं की ओर से उन्हें शो की पेशकश की गई है। मलिक परिवार के नए व्लॉग के बाद से ही इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
नए व्लॉग में चर्चा करता नजर आया मलिक परिवार
मलिक व्लॉग्स यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें 'बिग बॉस 18' में कृतिका के भाग लेने की खबर पर चर्चा की गई। इस वीडियो में पायल बताती नजर आ रही हैं कि कृतिका को 'बिग बॉस' के आगामी सीजन में भाग लेने की पेशकश की गई है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 'बिग बॉस OTT 3' की बात करें तो इस शो में मलिक परिवार के तीनों सदस्य ने एंट्री ली थी।