
'इंडिया गॉट टैलेंट 10': किरण खेर की अनुपस्थिति में अनुपम खेर ने संभाली जज की कुर्सी
क्या है खबर?
टीवी का मशहूर रियलिटी शो 'इंडिया गॉट टैलेंट' का फिलहाल 10वां सीजन चल रहा है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
जहां एक ओर इसकी मेजबानी अर्जुन बिजलानी करते हैं, वहीं दूसरी तरफ शिल्पा शेट्टी, बादशाह और किरण खेर 'इंडिया गॉट टैलेंट 10' के जज हैं।
इस बीच अब हाल ही में किरण की अनुपस्थिति पर दिग्गज अभिनेता और उनके पति अनुपम खेर ने एक दिन के लिए 'इंडिया गॉट टैलेंट 10' के जज की कुर्सी संभाली।
पोस्ट
अनुपम ने जताया आभार
अनुपम ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह शिल्पा सहित बादशाह, अर्जुन और अन्य स्दस्यों के साथ नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इंडिया गॉट टैलेंट में एक दिन के लिए किरण की प्यारी, स्नेहमयी और प्रतिभाशाली टीम के साथ रिप्लेसमेंट जज बनना खुशी की बात थी। शिल्पा, बादशाह और अर्जुन धन्यवाद। मुझे हमारे देश की कुछ अद्भुत प्रतिभाओं को देखने का मौका मिला। सचमुच एक सीखने का अनुभव।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
It was a pleasure to be a replacement judge for #Kirron for a day on #IndiaHasGotTalent along with loving, affectionate and talented team of @TheShilpaShetty @Its_Badshah and @Thearjunbijlani . Thank you @SonyTV and #fremantleindia for giving me this great opportunity to watch… pic.twitter.com/PpvVQ2WWbd
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 10, 2023