शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में आएंगे शंकर महादेवन और गुरुदास मान, प्रोमो वीडियो जारी
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' की मेजबानी कर रहे हैं।
शो के आने वाला एपिसोड बेहद खास है, क्योंकि सेट पर बिग बी के सामने हॉट सीट पर 2 जाने-माने गायक शंकर महादेवन और गुरुदास मान बैठने वाले हैं।
'बिग बॉस 16' का नया प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें महादेवन और मान शो के होस्ट अमिताभ के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने खूब सारे गाने भी गाए।
प्रोमो
कब और कहां देख पाएंगे ये एपिसोड?
सोनी टीवी ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'कौन बनेगा करोड़पति 16' का नया प्रोमो साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तैयार हो जाइए गुरदास मान और शंकर महादेवन के साथ झूमने के लिए।'
महादेवन और मान होस्ट अमिताभ के सामने हॉट सीट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इस एपिसोड को आप कल यानी 31 दिसंबर को रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Taiyaar ho jaiye Gurdas Maan aur Shankar Mahadevan ke saath jhoomne ! 🎉🎶
— sonytv (@SonyTV) December 30, 2024
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, kal raat 9 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par.@amitabhbachchan#KBCOnSonyTV #KBC16 #KBC2024 #SonyTV #KBC pic.twitter.com/PHexGQuhQU