'बिग बॉस OTT 3': सना सुल्तान और अदनान शेख हुए घर से बेघर
रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 3' जैसे-जैसे अपनी अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घरवालों के बीच तकरार भी बढ़ती जा रही है। हाल ही में वीकेंड का वॉर एपिसोड में पत्रकार दीपक चौरसिया को घर से निकाला गया था। अब सना सुल्तान और अदनान शेख को 'बिग बॉस' के घर से बेघर कर दिया गया है। अदनान ने हाल ही में 'बिग बॉस OTT 3' में बतौर वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के तौर पर एंट्री ली थी।
अनिल कपूर कर रहे शो की मेजबानी
जियो सिनेमा ने इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा, 'अदनान शेख और सना सुल्तान के 'बिग बॉस OTT 3' का सफर हुआ खत्म।' इस शो के मेजबानी अनिल कपूर कर रहे हैं। 'बिग बॉस OTT 3' का प्रीमियर रात 9 बजे जियो सिनेमा पर होता है। बता दें 'बिग बॉस OTT 3' अश्लील कंटेंट के कारण विवादों में घिर गया है। हाल ही में शिवसेना सचिव मनीषा कायंदे ने इस शो के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।