
'बिग बॉस OTT 3': इन 5 प्रतियोगियों की बीच होगी टक्कर, कब और कहां देखें फिनाले?
क्या है खबर?
'बिग बॉस OTT 3' लंबे सफर के बाद अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। शो का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होगा।
'बिग बॉस' के इस सीजन को अपना विजेता बस कुछ घंटों में मिलने वाला है।
'बिग बॉस OTT 3' में अब केवल 5 प्रतियोगी बचे हुए हैं, जिनमें नैजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन और सना मकबूल का नाम शामिल है।
शो के खिताब को लेकर अब इन प्रतियोगियों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।
बिग बॉस OTT
अनिल कपूर करेंगे मेजबानी
'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त, शुक्रवार को रात 9 बजे से प्रसारित होगा। जहां अनिल कपूर इसकी मेजबानी करेंगे, वहीं शो में कई सितारे बतौर मेहमान नजर आएंगे।
फिनाले एपिसोड को कलर्स टीवी और OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बिग बॉस OTT 3' के विजेता को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का नकद इनाम भी मिलेगा।
मेहमान
बतौर मेहमान नजर आएंगी श्रद्धा कपूर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस OTT 3' के ग्रैंड फिनाले में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव बतौर मेहमान पहुंच सकते हैं।
इस दौरान वह अपनी आगामी फिल्म 'स्त्री 2' का प्रचार-प्रसार करते हुए नजर आएंगे।
खबर है कि राजकुमार और श्रद्धा एक प्रतियोगी को घर से बेघर होने की जानकारी भी दर्शकों को देंगे।
फिल्म 'स्त्री 2' की बात करें तो यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Finale hai bas ab 1 din dur aur yeh rahe humare top 5 finalists😍
— JioCinema (@JioCinema) August 1, 2024
Dekhiye #BiggBossOTT3 ka Grand Finale kal raat, 9 baje.
Streaming exclusively on JioCinema Premium.@SANAKHAN_93 @saiketanrao @RanvirShorey #KritikaMalik @NaezyOfficial70 #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss… pic.twitter.com/V1s1aBBS5I