'बिग बॉस OTT 2' से चर्चा में आईं बेबिका धुर्वे कौन हैं?
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। जहां एक ओर शो में हाल ही में हुई जाने-माने यूट्यूबर एल्विश यादव की एंट्री ने पूरा "सिस्टम" हिलाकर रख दिया है, वहीं दूसरी ओर बिग बॉस के घर में एक ऐसी प्रतियोगी हैं जो शुरुआत से लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, वो हैं बेबिका धुर्वे। ऐसे में आज हम आपको बेबिका की निजी जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं।
ज्योतिषी श्रीराम धुर्वे की बेटी हैं बेबिका
'बिग बॉस OTT 2' से चर्चा में आईं बेबिका पेशे से डॉक्टर और ज्योतिष हैं। बेबिका जाने-माने ज्योतिषी श्रीराम धुर्वे की बेटी हैं। हालांकि, बाद में उन्हें अभिनय के प्रति अपने असली जुनून का पता चला, जिसके बाद बेबिका ने टीवी शो 'भाग्य लक्ष्मी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने शो में देविका ओबेरॉय का किरदार निभाया था। टीवी डेब्यू करने से पहले उन्होंने 3 साल तक काफी स्ट्रगल किया।