जोया अख्तर की अगली फिल्म में दिखेंगे सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव
क्या है खबर?
जोया अख्तर बॉलीवुड की एक सफल निर्देशक मानी जाती हैं। जोया ने अपनी फिल्म 'गली बॉय' से खूब सूर्खियां बटोरी थीं।
इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
अब खबर सामने आ रही है कि जोया अपने एक फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इस फिल्म में सिद्धांत, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव नजर आ सकते हैं।
रिपोर्ट
सिद्धांत, अनन्या व आदर्श ने फिल्म के लिए भरी अपनी हामी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जोया की आगामी फिल्म में सिद्धांत, अनन्या और आदर्श जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
एक सूत्र ने बताया, "जोया इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली हैं। इस प्रोजेक्ट के साथ फिल्म निर्माता अर्जुन निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखेंगे। इस फिल्म की शैली के बारे में विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि सिद्धांत, अनन्या और आदर्श ने फिल्म के लिए अपनी हामी भर दी है।"
जानकारी
इस साल शुरू हो सकती है शूटिंग
सूत्र ने बताया कि इन कलाकारों की कास्टिंग से संबंधित पेपरवर्क को पूरा किया जा रहा है। मेकर्स फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं। यह सबकुछ मौजूदा कोरोना वायरस के हालात पर निर्भर करेगा।
जानकारी
जोया ने इन फिल्मों का किया निर्देशन
'गली बॉय' के बाद यह सिद्धांत और जोया की दूसरी फिल्म होगी।
जोया के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने कई सफल फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी 2011 में आई फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' को भी प्रशंसको की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ नजर आई थीं।
इसके अलावा उन्होंने 'दिल धड़कने दो', 'बॉम्बे टॉकीज' और 'लक बाय चांस' जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है।
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं सिद्धांत, अनन्या और आदर्श
आदर्श के वर्कफ्रंट की बात करें उन्हें उनकी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
सिद्धांत और अनन्या शकुन बत्रा की अगली फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। सिद्धांत 'भूत पुलिस' और 'बंटी और बबली 2' में दिखने वाले हैं।
वहीं, अनन्या देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' में नजर आएंगी। वह पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'फाइटर' में भी दिखेंगी।