अजय देवगन ने मुंबई में 60 करोड़ रुपये में खरीदा आलीशान घर
फिल्मी सितारों की जिंदगी के हर एक पहलू को जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। फिल्मों के अलावा उनकी निजी जिंदगी और लाइफस्टाइल को प्रशंसक काफी फॉलो करते हैं। हाल में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने मुंबई में अपना नया घर खरीदा है। अब जानकारी सामने आ रही है कि दिग्गज अभिनेता अजय देवगन ने भी मुंबई में एक मकान खरीदा है। खबरों की मानें तो इस घर की कीमत 60 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।
अजय का मौजूदा बंगला 'शक्ति' के पास स्थित है नया घर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय ने मुंबई के जुहू इलाके में 60 करोड़ रुपये में एक आलीशान बंगला खरीदा है। यह बंगला 590 वर्ग गज के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। यह नया घर अजय का मौजूदा बंगला 'शक्ति' के पास ही स्थित है। 'शक्ति' जुहू इलाके में कपोल को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड में स्थित है। अजय के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की है कि अभिनेता ने अपने मौजूदा घर के पास ही नया बंगला लिया है।
पिछले एक साल से नए घर की तलाश में थे अजय
अजय के प्रवक्ता ने बंगले की कीमत का खुलासा नहीं किया है। रियल एस्टेट के सूत्रों के मुताबिक, बंगले की मौजूदा कीमत करीब 65 से 70 करोड़ रुपये है। हालांकि, कोरोना वायरस की महामारी के चलते अजय को यह बंगला रियायती दर पर मिला होगा। खबरों की मानें तो अजय पिछले एक साल से नए घर की तलाश में थे। इसी इलाके में ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और अक्षय कुमार सहित अन्य हस्तियों के आवास हैं।
बंगले के नवीनीकरण का काम हुआ शुरू
यह सौदा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुआ था। कपोल को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी ने 7 मई को अजय की मां वीणा वीरेंद्र देवगन और विशाल उर्फ अजय के संयुक्त नाम पर बंगले का पेपरवर्क पूरा किया है। यह बंगला पहले दिवंगत पुष्पा वालिया के नाम पर रजिस्टर्ड था। सूत्र ने बताया कि अजय ने बंगले को अपने कब्जे में कर लिया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल इस बंगले के नवीनीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है।
इन सितारों ने हाल-फिलहाल में खरीदा घर
हाल में अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 31 करोड़ रुपये का एक आलीशान घर खरीदा है। अर्जुन कपूर ने भी मुंबई में 20 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा है। इस साल सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के बांद्रा में 4 बीएचके फ्लैट खरीदा था। पिछले साल अक्टूबर में ऋतिक रोशन ने मुंबई के जुहू इलाके में दो सी-फेसिंग आलीशान फ्लैट खरीदे थे। आलिया भट्ट ने बीते साल नवंबर में रणबीर कपूर की बिल्डिंग 'वास्तु' में एक फ्लैट खरीदा था।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अजय
'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर अभिनेता अजय चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज एयरपोर्ट पर तैनात वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा अजय स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' में भी दिखेंगे। इसमें वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा 'सूर्यवंशी', 'RRR', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'कैथी' और 'रेड 2' में भी वह अभिनय करते नजर आएंगे।