उद्धव और आदित्य ठाकरे के खिलाफ 'आपत्तिजनक पोस्ट' के मामले में तीसरी बार गिरफ्तार हुआ शख्स
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर 'आपत्तिजनक पोस्ट' लिखना एक शख्स को भारी पड़ गया है। इस मामले में BKC सायबर पुलिस ने मंगलवार को उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि मामले में शख्स को तीन सप्ताह में तीसरी बार गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में अब मामले में बार-बार गिरफ्तारी को लेकर सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
आरोपी शख्स ने मुख्यमंत्री ठाकरे को बताया था 'आधुनिक औरंगजेब'
बता दें कि ट्विटर यूजर समीत ठक्कर ने जून में सरकार की ओर से ईद मनाने की अनुमति नहीं देने के बाद ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे को 'आधुनिक औरंगजेब' और उनके बेटे आदित्य ठाकरे को 'पेंगुइन बेबी' करार दिया था। ठक्कर के ट्विटर पर 60,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। जिसके बाद उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई थी और उनके आधार पर नागपुर पुलिस, वीपी रोड पुलिस थाना और BKC सायबर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
मामले में नागपुर पुलिस ने 24 अक्टूबर को किया था गिरफ्तार
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मामले में समीत ठक्कर को नागपुर पुलिस ने गत 24 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। उसके बाद कोर्ट ने उन्हें नौ दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। अगली सुनवाई में कोर्ट में कोर्ट ने भविष्य में आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की हिदायत देकर जमानत दे दी थी। ठक्कर को जमानत मिलने के बाद फिर वीपी रोड पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन गत दिनों उन्हें मामले में जमानत मिल गई थी।
अब BKC सायबर पुलिस ने किया ठक्कर को गिरफ्तार
वीपी रोड पुलिस के मामले में जमानत मिलने के बाद अब BKC सायबर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में ठक्कर की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। ठक्कर के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले शिवसेना के कानूनी प्रकोष्ठ से जुड़े अधिवक्ता धरम मिश्रा ने कहा कि वह ऐसी सामग्री अपलोड कर रहे हैं जो देश का माहौल खराब करती है। वह लोगों को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।
BKC सायबर पुलिस ने किया अपना बचाव
मामले में BKC सायबर पुलिस ने बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने ठक्कर को गत 5 अगस्त को दर्ज किए गए मामले के संबंध में गिरफ्तार किया है। उस दौरान ठक्कर ने ट्वीट किया था कि दूत भेजकर उद्धव ने एक बात की पुष्टि की है कि कहीं न कहीं उनका बेटा और राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे सुशांत सिंह राजपूत मामले के साथ-साथ दिश सल्यान मामले में भी शामिल है। इस मामले में नौ जनों के खिलाफ मामला दर्ज था।
भाजयुमो ने किया ठक्कर की गिरफ्तारी का विरोध
इस मामले में ठक्कर की बार-बार गिरफ्तारी को लेकर भाजयुमो (भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा) ने कड़ा विरोध किया। इसके अलावा भाजपा नेताओं ने भी इस पर विरोध जताया है। नागपुर पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश करने के दौरान ठक्कर के साथ किए गए बर्ताव पर तो भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा था कि समीत कोई आतंकी हैं, कोई जानवर हैं या राष्ट्र के लिए कोई खतरा हैं कि उनसे इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है।