महाराष्ट्र में 23 नवंबर से फिर से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 तक तक के स्कूल
देश में कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में जल्द ही स्कूल खुलने जा रहे हैं। राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने शनिवार को ऐलान किया कि राज्य के स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा और सबसे पहले 23 नवंबर को कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे। इस दौरान स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और छात्रों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सभी नियमों का पालन करना होगा।
शिक्षकों का किया जाएगा RT-PCR टेस्ट, एक सीट पर बैठेगा केवल एक छात्र
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में स्कूलों के खुलने की जानकारी देते हुए गायकवाड़ ने कहा कि स्कूल 23 नवंबर से खुलेंगे और प्रवेश द्वार पर छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अलावा 17 नवंबर से 22 नवंबर के बीच सभी शिक्षकों का RT-PCR टेस्ट किया जाएगा और ऐसा करना अनिवार्य होगा। गायकवाड़ ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए एक सीट पर केवल एक ही छात्र बैठेगा और कक्षाएं एक दिन छोड़कर लगेंगी।
मुख्यमंत्री ने जताई दूसरी लहर की आशंका, दिए कड़े बंदोबस्त के निर्देश
बैठक में मुख्यमंत्री ठाकरे ने भी यूरोप और अमेरिकी का तरह कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका जताते हुए स्कूल प्रशासनों को कड़े बंदोबस्त करने और छात्रों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, "जिन स्कूलों में आइसोलेशन केंद्र स्थापित किए गए थे, उन्हें बंद नहीं किया जा सकता है। स्थानीय प्रशासन को यह तय करना चाहिए कि क्या ऐसी जगहों के स्कूलों को वैकल्पिक स्थानों पर शुरू किया जा सकता है।"
ठाकरे ने की बच्चों के बीमार होने पर उन्हें स्कूल न भेजने की अपील
ठाकरे ने इस दौरान छात्रों के माता-पिता से भी सावधानी बरतने की अपील की और कहा कि अगर उनके बच्चे या परिवार के अन्य किसी सदस्य की तबीयत खराब हो तो वे अपने बच्चे को स्कूल न भेजें।
महाराष्ट्र में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
बता दें कि महाराष्ट्र देश का कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और यहां अब तक 17.14 लाख लोगों कोे इस वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 45,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। हालांकि पिछले एक महीने में राज्य की स्थिति में सुधार हुआ है और जहां पहले रोजाना 20,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब रोजाना 5,000 के आसपास संक्रमित मिल रहे हैं।
केंद्र सरकार ने पिछले महीने दी थी स्कूल खोलने की अनुमति
अनलॉक की प्रक्रिया के तहत केंद्र सरकार ने पिछले महीने स्कूल खोलने की अनुमति दी थी और इसके बाद कई राज्य अपना यहां बड़ी कक्षाओं के स्कूल फिर से खोल चुके हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, सिक्किम और आंध्र प्रदेश आदि राज्य शामिल हैं और इन सभी राज्यों में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के स्कूल खोले गए हैं। हालांकि स्कूल खुलने के बाद आंध्र में लगभग 200 छात्रों और शिक्षकों को संक्रमित पाया जा चुका है।