डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म 'दबंग' की एनिमेटेड सीरीज
सलमान खान की फिल्म 'दबंग' को दर्शकों को खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में सलमान ने चुलबुल पांडे नामक एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में चुलबुल का अंदाज और एक्शन को सभी ने पसंद किया था। इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब सलमान की फिल्म 'दबंग' की एनिमेटेड सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो चुकी है। इस संबंध में अभिनेता ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।
सलमान ने ट्विटर पर शेयर किया सीरीज का प्रोमो
सलमान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस एनिमेटेड सीरीज से जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'बच्चों से याद आया, स्वागत नहीं करोगे हमारा? चुलबुल लैंड हो रहे हैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर। वहीं एक्शन, वही मस्ती, लेकिन एक नए अवतार में।' सलमान की इस फिल्म को बच्चों का मनोरंजन करने के लिए एनिमेटेड सीरीज में बदला गया है। चुलबुल बच्चों को कार्टून के अवतार में दिखेंगे।
यहां देखिए सलमान का ट्विटर पोस्ट
सोनाक्षी और सोनू के किरदार को भी फिल्माया जाएगा
एनिमेटेड स्टूडियो कॉस्मॉस-माया को फिल्म की एनिमेटेड सीरीज को प्रोड्यूस करने के सारे राइट्स दिए गए हैं। सीरीज में चुलबुल के किरदार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा का किरदार रज्जो और सोनू सूद का कैरेक्टर छेदी सिंह को भी फिल्माया जाएगा। 'दबंग' फ्रेंचाइजी के प्रोड्यूसर अरबाज खान ने इसकी एनिमेटेड सीरीज को लेकर कहा, "फिल्म 'दबंग' पूरे परिवार का मनोरंजन करने वाली फिल्म है। इसलिए इस फिल्म का एनिमेटेड वर्जन रिलीज करने का फैसला किया गया है।"
कार्टून नेटवर्क चैनल पर भी प्रसारित होगी सीरीज
'दबंग' की एनिमेटेड सीरीज को 30 मई को सुबह 10 बजे से डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर प्रसारित किया गया है। इसके अलावा इस सीरीज को 31 मई से प्रत्येक दिन 12 बजे कार्टून नेटवर्क चैनल पर भी दिखाया जाएगा। इस सीरीज का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें चुलबुल पांडे बच्चों के साथ खेलते, नाचते और खलनायक की पिटाई करते हुए दिखे हैं। ऑरिजनल फिल्म की तरह सीरीज के प्रोमो में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है।
इन फिल्मों का बना एनिमेटेड वर्जन
यह पहली फिल्म नहीं है जिसका एनिमेटेड वर्जन रिलीज किया गया है। इससे पहले 'फुकरे', अजय देवगन अभिनीत 'सिंघम' और रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' फ्रेंचाइजी की फिल्म का भी एनिमेटेड वर्जन रिलीज किया जा चुका है।
'दबंग' फ्रेंचाइजी की फिल्में
'दबंग' फ्रैंचाइजी की अबतक तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। ये तीनों फिल्में ब्लॉबस्टर हिट साबित हुई थीं। 'दबंग' 2010 में रिलीज हुई थी, जिसमें सोनाक्षी, सलमान और सोनू नजर आए थे। इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 'दबंग 2' 2012 में आई थी। इस फिल्म में भी सलमान व सोनाक्षी नजर आए थे। इसके अलावा इसमें प्रकाश राज, विनोद खन्ना और अरबाज दिखे थे। 'दबंग 3' 2019 में रिलीज हुई है जिसका निर्देशन प्रभु देवा ने किया था।
इस खबर को शेयर करें