यामी गौतम को विक्रांत मेसी ने बताया राधे मां, कंगना ने कहा- लाओ मेरी चप्पल
कंगना रनौत अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। वह कई बार अपने बड़बोलेपन के चलते विवादों से घिर चुकी हैं, बावजूद इसके कंगना अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटतीं। एक बार फिर कंगना के बोल बिगड़ गए हैं। अब उन्होंने अभिनेता विक्रांत मेसी पर हमला बोला है। कंगना ने सोशल मीडिया पर विक्रांत को कॉकरोच बोल दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों कंगना ने विक्रांत की तुलना कॉकरोच से की।
यामी की शादी की तस्वीर पर हुआ विवाद
यामी गौतम ने 6 जून को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही थीं। उनके हाथ में बड़े-बड़े कलीरे नजर आ रहे थे। इसी तस्वीर पर यामी के को-स्टार रहे विक्रांत मैसी ने मजाक करते हुए यामी के लिए लिखा, 'राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र।' उनका यह कमेंट कंगना को पसंद नहीं आया। उन्होंने इसके जवाब में लिखा, 'कहां से निकला ये कॉकरोच...लाओ मेरी चप्पल।'
सोशल मीडिया पर कंगना को ट्रोल करने लगे लोग
कंगना के इस विवादित कॉमेंट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। एक यूजर ने लिखा, कंगना मैम आपको यह भी नहीं पता कि मैसेज का जवाब कैसे दिया जाता है। विक्रांत सर ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, लेकिन आपने इतना बुरा जवाब क्यों दिया। एक यूजर ने लिखा, 'कंगना आपको बोलने की बिल्कुल तमीज नहीं है। मैं इंस्टाग्राम से बोलना चाहता हूं कि आपका अकाउंट ब्लॉक कर दे।' एक ने लिखा, 'कंगना रनौत, बस इंस्टा से सस्पेंड होना बाकी है।
कंगना ने की थी यामी की तारीफ
इससे पहले कंगना ने यामी की तस्वीरें देख उनकी तारीफों के पुल बांधे थे। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नई-नवेली दुल्हन यामी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'हिमाचली दुल्हनें सबसे सुंदर होती हैं। बिल्कुल देवी की तरह दिव्य लग रही हो। एक पहाड़ी लड़की को दुल्हन बनते देखने से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता।' बताते चलें कि कंगना का पालन-पोषण मनाली में हुआ है, वहीं, यामी गौतम का जन्म भी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था।
इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं कंगना
कंगना जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। वह फिल्म 'धाकड़' और निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा की फिल्म 'तेजस' का भी हिस्सा हैं, जिसमें वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं। कंगना पर्दे पर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी। वह कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' भी लेकर आ रही हैं।