उद्धव ठाकरे के 'गांजे की खेती' वाले बयान पर भड़की कंगना, कही ये बातें
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच काफी समय से कोल्ड वॉर चल रहा है। अब एक बार फिर कंगना ने ठाकरे के बयान पर भड़कते हुए उन्हें तुच्छ व्यक्ति कह डाला। दरअसल, कंगना की यह प्रतिक्रिया उस समय आई जब दशहरे के मौके पर उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में बिना किसी भी शख्स या राज्य का नाम लिए हिमाचल प्रदेश को गांजे की खेती करने वाला राज्य बताया है।
उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए कंगना पर कसा था तंज
रविवार को दशहरे पर उद्धव ठाकरे ने भाषण में कहा, "कुछ लोग अपनी रोज-रोटी की तलाश में मुंबई आते हैं और इसे PoK बताकर गाली देते हैं। मुंबई PoK है, यहां के लोग ड्रग्स लेते हैं। वह कुछ ऐसी तस्वीर लोगों के सामने बनाना चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "वह लोग यह नहीं जानते कि हम अपने घरों में तुलसी उगाते हैं, गांजा नहीं। गांजा आपके राज्य में उगाया जाता है। आप जानते हैं कहां, महाराष्ट्र में नहीं।"
कंगना ने उद्धव ठाकरे को कहा तुच्छ व्यक्ति
अब कंगना, उद्धव के इस बयान पर बुरी तरह से भड़क पड़ी हैं। उन्होंने एक के बाद एक अपने कई ट्वीट्स में गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, 'मुख्यमंत्री आप बहुत तुच्छ व्यक्ति हैं। हिमाचल को देवभूमिल कहा जाता है। यहां सबसे ज्यादा मंदिर हैं और क्राइम रेट शून्य है।' उन्होंने आागे लिखा, 'हां, यहां की जमीन बहुत उपजाऊ है, यहां सेब, कीवी, अनार और स्ट्रॉबेरी की उपज होती है, यहां कोई कुछ भी उगा सकता है।'
कुर्सी के लायक नहीं है उद्धव ठाकरे- कंगना
'क्वीन' अभिनेत्री ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा, 'मुख्यमंत्री, आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए, जनसेवक होने के बावजूद आप इस तरह के तुच्छ झगड़ों में शामिल हैं। अपनी शक्ति का इस्तेमाल आपसे सहमत न होने वाले लोगों का अपमान और उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए कर रहे हैं।' कंगना ने लिखा, 'गंदी राजनीति खेलकर आपने जो कुर्सी हासिल की है, आप उसके लायक नहीं हैं। शर्म की बात है।'
भाई-भतीजावाद का बदतर उत्पाद हैं ठाकरे- कंगना
कंगना ने अन्य ट्वीट में लिखा, 'संजय राउत ने मुझे हरामखोर कहा था, अब उद्धव ठाकरे ने मुझे नामक-हराम कहा, वह दावा कर रहे हैं अगर मुंबई ने मुझे आश्रय नहीं दिया होता तो मुझे मेरे राज्य में खाना नहीं मिलेगा।' अभिनेत्री ने लिखा, 'आपको शर्म आनी चाहिए, मैं आपके बेटे की उम्र का हूं आप इस तरह से एक खुद अपना मुकाम हासिल करने वाली महिला से बात करते हैं, मुख्यमंत्री। आप भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) के सबसे बदतर उत्पाद हैं।'
वीडियो में भी कंगना ने निकाला गुस्सा
कंगना ने अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसे उन्होंने 'महाराष्ट्र के लिए संदेश' के साथ शेयर किया। अपने इस वीडियो में भी कंगना खुद को मिली धमकियों और उद्धव ठाकरे के बयान पर भड़कती हुई दिख रही हैं।
कंगना ने वीडियो किया पोस्ट
कंगना के Pok बयान पर हुआ था विवाद
गौरतलब है कि कंगना ने अपने एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से करते हुए लिखा था कि वो खुद को यहां असुरक्षित महसूस करती हैं। इस कारण काफी हंगामा खड़ा हुआ था। इसी वजह से उनके और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद शुरु हो गया था, यहां तक कि कई बॉलीवुड हस्तियां भी अभिनेत्री से नाराज हो गई थी। इसी बीच BMC ने कंगना के मुंबई वाले घर में तोड़फोड़ की थी।