ऑस्कर की रेस में शामिल अक्षय की 'मिशन रानीगंज', पिछले साल 'RRR' ने दिखाया था दम
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' भले ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में असफल रही है, लेकिन इसकी कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस सबके बीच अब फिल्म के निर्माता 'मिशन रानीगंज' के नाम एक नई उपलब्धि जोड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं। दरअसल, निर्माताओं ने 'RRR' की तरह ही 'मिशन रानीगंज' को भी स्वतंत्र रूप से फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह ऑस्कर में प्रस्तुत करने का फैसला किया है।
ऐसी है 'मिशन रानीगंज' की कहानी
'मिशन रानीगंज' सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में नामांकन हासिल करने में असफल रही है, लेकिन स्वतंत्र रूप से भेजे जाने के बाद यह अलग-अलग श्रेणियों में नामांकन पा सकती है। यह फिल्म 1989 में रानीगंज में कोयला खदान में हुए हादसे की कहानी है, जिसमें 65 मजदूर फंस गए थे। इन मजूदरों को बाहर निकालने का जिम्मा इंजीनियर जसवंत गिल ने उठाया था, जिनकी भूमिका फिल्म में अक्षय ने निभाई है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी शामिल हैं।
'RRR' ने भी स्वतंत्र रूप से किया था नामांकन
पिछले साल गुजराती फिल्म 'द लास्ट शो' को भारत की ओर से ऑस्कर में भेजा गया था, जबकि एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने स्वतंत्र रूप से विभिन्न श्रेणियों में अकादमी पुरस्कारों के लिए 14 नामांकन भेजे थे। 'द लास्ट शो' ऑस्कर जीतने में नाकाम रही, लेकिन 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' ने पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया था। 'नाटू नाटू' के लिए संगीतकार एमएम कीरवानी और चंद्रबोस ने ओरिजनल बेस्ट सॉन्ग की श्रेणी में ऑस्कर अपने नाम किया था।
भारत की ओर से इस फिल्म का हुआ है चयन
इस बार मलयालम फिल्म ' 2018 एवरीवन इज ए हीरो' को भारत की ओर से ऑस्कर में भेजा गया है। यह फिल्म 2018 में आई केरल बाढ़ पर आधारित है, जो अब सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में ऑस्कर पाने की रेस में दौड़ रही है। मालूम हो कि 96वें अकादमी पुरस्कार का आयोजन 10 मार्च, 2024 को लॉस एंजिल्स में होगा, वहीं सभी श्रेणियों में नामांकन की घोषणा अगले साल 23 जनवरी को होने वाली है।
पिछले कुछ सालों में ये फिल्में हुईं ऑस्कर में शामिल
भारत की ओर से हर साल एक फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा जाता है। बीते कुछ सालों में भी कई बेहतरीन फिल्मों को ऑस्कर के लिए भेजा गया, लेकिन कोई भी फिल्म अपनी जीत दर्ज करने में सफल नहीं रही थी। पिछले 5 सालों की बात करें तो फिल्म 'विलेज रॉकस्टार्स', 'गली बॉय', 'जलीकट्टू', 'कूझंगल' (पेबल्स) और 'छेल्लो शो' (लास्ट फिल्म शो) ऑस्कर की रेस में शामिल हुई। इन सभी फिल्मों का लुत्फ आप OTT पर उठा सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत की ओर से आज तक ऑस्कर में भेजी गई 3 फिल्में 'मदर इंडिया', 'सलाम बॉम्बे' और 'लगान' ही सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में टॉप-5 में नामांकन हासिल करने में सफल रही हैं। हालांकि, कोई भी फिल्म ऑक्सर नहीं जीत पाई।
2 तरह से ऑस्कर में भेजी जाती हैं फिल्में
भारत से ऑस्कर में फिल्म भेजने की जिम्मेदारी फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) की एक समिति के पास है। ये समिति ऑस्कर के लिए भेजी जाने वाली सभी फिल्मों की स्क्रीनिंग करती है और फिर जो फिल्म हर मानक को पूरा करने में सफल होती है, उसका चुनाव किया है। इसके अलावा फिल्म को निर्माता स्वतंत्र रूप से भी ऑस्कर के लिए भेज सकते हैं। इसमें निर्माताओं के पास अलग-अलग श्रेणियों में नामांकन करने का मौका होता है।