'RRR' ने रचा इतिहास, 'नाटू-नाटू' गाने ने जीता ऑस्कर
सोमवार की सुबह भारत के लिए बेहतरीन खबर लेकर आई। एक साल से लगातार सुर्खियों में 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीत लिया है। इस गाने को जब ऑस्कर में 'बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग' श्रेणी में नामांकन मिला था, तभी से देशभर की निगाहें इसपर थीं। मनोरंजन जगत से जुड़े लोग बेसब्री से ऑस्कर 2023 के विजेताओं की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार, यह इंतजार खत्म हुआ और भारत की झोली में एक और ऑस्कर आ गया है।
इन गानों को पछाड़ 'नाटू-नाटू' ने जीता ऑस्कर
'नाटू-नाटू' के साथ इस रेस में लेडी गागा और रिहाना जैसे सितारों के गाने शामिल थे। 'नाटू-नाटू' के अलावा बेस्ट सॉन्ग की श्रेणी में फिल्म 'टेल इट लाइक ए वुमन' से डायन वॉरेन का गाना 'अपलॉज', 'टॉप गन मैवरिक' से लेडी गागा का गाना 'होल्ड माई हैंड', 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर' से रिहाना, रयान कूगलर और लुडविग गोरैनसन का गाना 'लिफ्ट मी अप' और रयान लॉट, डेविड बायरन और मित्सकी का गाना 'दिस इज अ लाइफ' शामिल थे।
खुशी से झूमे कीरवानी और चंद्रबोस
ऑस्कर लेने जैसे ही कीरवानी और चंद्रबोस मंच पर पहुंचे, उनका तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत हुआ। अपनी खुशी का इजहार करते हुए कीरवानी ने कहा, "मैं कारपेंटर्स को सुनते हुए बड़ा हुआ और अब मैं ऑस्कर के साथ हूं।" इसके बाद गाने की तरह गुनगुनाते हुए उन्होंने कहा , "मेरे मन में केवल एक इच्छा थी, जो राजामौली और मेरे परिवार की भी थी कि 'RRR' को जीतना है और हर भारतीय का गौरव का एहसास करना है।"
'नाटू नाटू' पर हुआ लाइव परफॉर्मेंस
95वें ऑस्कर में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण प्रजेंटर बनी थीं और उन्होंने 'नाटू-नाटू' के लाइव परफॉर्मेंस की घोषणा की। 'नाटू-नाटू' का नाम सुनते ही दर्शकों की ओर से इतना शोर मचा कि अभिनेत्री को बीच-बीच में अपनी स्पीच भी रोकनी पड़ी। इसी से साफ हो रहा था कि गाने का खुमार लोगों पर चढ़ा हुआ है। इसके बाद गायक राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने 'नाटू-नाटू' पर डांसर के साथ परफॉर्म किया।
'नाटू-नाटू' की दुनियाभर में धूम
'नाटू-नाटू' पिछले साल मार्च में आई एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' का गाना है। इसको संगीतकार कीरवानी ने कंपोज किया है। चंद्रबोस के लिखे इस शानदार गाने को काल भैरव और राहुल ने गाया है। गाने को राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है। गाने में दोनों के धमाकेदार डांस की दुनियाभर में धूम रही। इसके कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित हैं। खास बात यह है कि इस गाने की शूटिंग यूक्रेनी राष्ट्रपति के महल में हुई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्कर से पहले ही 'नाटू-नाटू' अंतरराष्ट्रीय पटल पर धूम मचा रहा था। इसके लिए एमएम कीरवानी को गोल्डन ग्लोब, क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड और LA फिल्म क्रिटिक्स सर्कल जैसे अवॉर्ड मिल चुके हैं।
मशहूर संगीतकार हैं एमएम कीरवानी
कीरवानी, एमएम करीम नाम से भी जाने जाते हैं। उन्होंने हिंदी के कई गाने कंपोज किए हैं। 'तुम मिले दिल खिले', 'गली में आज चांद निकला', 'जादू है नशा है', 'खूबसूरत है वो इतना' समेत कई सदाबहार हिंदी गाने कीरवानी नेे कंपोज किए हैं। कम ही लोग जानते हैं कि कीरवानी, राजामौली के कजन हैं। कीरवानी ने भिन्न-भिन्न फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपने अलग-अलग नाम रखें हैं। तेलुगू और मलयालम में वह 'मराकादमनी' के नाम से काम करते हैं।
इन भारतीय हस्तियों को मिल चुका है ऑस्कर
कीरवानी से पहले 2009 में एआर रहमान ने 'स्लमडॉग मिलियनर' के गाने 'जय हो' के लिए ऑस्कर जीता था। इसे उन्होंने गीतकार गुलजार के साथ साझा किया था। इसी फिल्म के लिए रेसुल पुकुट्टी ने बेस्ट साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर पुरस्कार जीता था। 1992 में सत्यजीत रे को ऑस्कर में मानद सम्मान दिया गया था। 1983 में भानू अथैया ने रिचर्ड एटेनबर्ग की फिल्म 'गांधी' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम का ऑस्कर जीता था। वह ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय थीं।
भारत की 'द एलेफैंट विस्परर्स' ने भी जीता पुरस्कार
भारत की गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलेफैंट विस्परर्स' ने भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म का ऑस्कर अपने नाम किया है। एक अनाथ हाथी की देखभाल करने की इस कहानी को कार्तिकी गोनसाल्वेस ने निर्देशित किया है। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।