नाना पाटेकर ने इन यादगार किरदारों से बनाई अलग पहचान, OTT पर उठाएं इनका लुत्फ
नाना पाटेकर ने आज 5 साल बाद फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वैज्ञानिकों के कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन बनाने की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में पाटेकर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के पूर्व महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव के किरदार में नजर आए हैं, जिसमें उनका अभिनय शानदार है। आइए इस मौके पर अभिनेता के यादगार किरदारों पर नजर डालते हैं।
'परिंदा'
1990 में आई फिल्म 'परिंदा' में पाटेकर अन्ना सेठ के किरदार में दिखे थे, जो हीरो पर भी हावी पड़ता है। फिल्म की कहानी किशन (जैकी श्रॉफ) की थी, लेकिन इसे चलाने वाला अन्ना सेठ था। अन्ना एक क्रूर इंसान है, जो छोटी-छोटी बातों पर लोगों को मारता है। इतना ही नहीं वह अपनी पत्नी और बच्चों को भी जिंदा जला देता है। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में अन्ना के किरदार में पाटेकर का अभिनय काबिल-ए-तारीफ है।
'क्रांतिवीर'
1994 में आई फिल्म 'क्रांतिवीर' में पाटेकर एक ऐसे व्यक्ति के किरदार में नजर आए थे, जिसके माता-पिता ने बचपन में ही उसे छोड़ दिया था। इसके बाद पाटेकर अंडरवर्ल्ड की दुनिया में पहुंचता है और फिर एक पत्रकार (डिंपल कपाड़िया) से उनकी मुलाकात होती है, जिसके बाद कहानी में नया मोड़ लेती है। फिल्म में पाटेकर का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसे सभी ने सराहा था। इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।
'अग्नि साक्षी'
1996 में आई फिल्म 'अग्नि साक्षी' में पाटेकर विश्वनाथ के किरदार में नजर आए, जिसे हर बेवजह के तौर तरीकों से परेशानी होती थी। वह एकदम अकेला रहना चाहता है, लेकिन अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है और इसी प्यार से पत्नी डरती है। यह एक ऐसा किरदार था, जिसे कब किस बात का बुरा लग जाए पाए पता नहीं चलता और उसे पाटेकर ने पर्दे पर बखूबी दर्शाया है। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
'अब तक छप्पन'
2004 में रिलीज हुई फिल्म 'अब तक छप्पन' पाटेकर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है, जिसमें उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। फिल्म की कहानी मुंबई एनकाउंटर स्क्वाड के अधिकारी साधु आगाशे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पुलिस मुठभेड़ों में 56 लोगों का एनकाउंटर करने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और 2015 में इसका सीक्वल 'अब तक छप्पन 2' भी आया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'टैक्सी नंबर 9 2 11'
2006 में आई फिल्म 'टैक्सी नंबर 9 2 11' में पाटेकर जॉन अब्राहम के साथ नजर आए थे। फिल्म में पाटेकर टैक्सी चालक की भूमिका में थे तो जॉन एक बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे थे। एक दिन दोनों की मुलाकात होती है और जॉन पिता की तिजोरी की चाबी टैक्सी में खो देते हैं, जिसके बाद दोनों की जिंदगी बदल जाती है। डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद फिल्म में पाटेकर ने टैक्सी चालक की भूमिका को बखूबी निभाया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पाटेकर को फिल्म 'परिंदा' और 'अग्नि साक्षी' में सहायक भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा 'क्रांतीवीर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। अभिनेता 4 फिल्मफेयर पुरस्कार भी अपने नाम कर चुके हैं।