शाहरुख के साथ हाथ मिलाएंगे विशाल भारद्वाज, पहले इस फिल्म के लिए आ रहे थे साथ
विशाल भारद्वाज अपनी वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली' को लेकर चर्चा में हैं। अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास 'द सिटाफोर्ड मिस्ट्री' पर आधारित यह सीरीज हाल ही में रिलीज हुई है। अब निर्देशक ने शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर कहा कि वो दिन दूर नहीं, जब वह अभिनेता संग फिल्म का ऐलान करेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों पहले भी एक फिल्म के लिए साथ आने वाले थे, लेकिन बात नहीं बनी।
साथ काम करने का है इंतजार
न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान विशाल ने बताया कि उन्होंने और शाहरुख ने जल्द साथ काम करने के लिए बात की है। उन्होंने कहा, "हम लंबे समय से एक-दूसरे के साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे 'जवान' बहुत पसंद आई और मैंने उनसे फोन पर बात की।" विशाल ने बताया कि एक समय पर वे फिल्म करने वाले थे, जिसकी घोषणा भी हो गई थी। शूटिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन आगे बात नहीं बनी।
शाहरुख और असिन के साथ बननी थी '2 स्टेट्स'
विशाल ने आगे बताया कि वह शाहरुख के साथ वह फिल्म '2 स्टेट्स' बनाने की योजना बना रहे थे, लेकिन किसी वजह से दोनों को फिल्म से किनारा करना पड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख संग फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए असिन को चुना गया था। हालांकि, 2014 में यह फिल्म अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी, जिसमें आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर नजर आए। यह फिल्म चेतन भगत के इसी नाम से लिखे गए उपन्यास पर आधारित थी।
शाहरुख की आने वाली फिल्में
शाहरुख की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इसके बाद अभिनेता 'डंकी' में तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। अभिनेता यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' का भी हिस्सा हैं, जिसमें सलमान खान भी दिखाई देंगे।
'खुफिया' में मेहमान भूमिका की ओर किया इशारा
विशाल ने अपनी आगामी फिल्म 'खुफिया' में शाहरुख की मेहमान भूमिका की ओर भी इशारा किया। निर्देशक ने बताया कि अभिनेता के साथ इस सिलसिले में बातचीत चल रही है और दोनों मुलाकात के दौरान यही बात करते हैं कि साथ में कब काम करेंगे। वह कहते हैं, "कैमियो हो ही गया है तो इस बार पूरी फिल्म भी होनी चाहिए। मुझे महसूस हो रहा है और शाहरुख ने भी कहा है कि इस बार हम साथ में कुछ करेंगे।"
इस दिन रिलीज होगी 'खुफिया'
विशाल की फिल्म 'खुफिया' 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी। निर्देशक का कहना है कि वह 2016 से इस फिल्म पर काम कर रहे थे। इस फिल्म में तब्बू, वामिका गब्बी, अली फजल और आशीष विद्यार्थी शामिल हैं। यह एक सच्ची कहानी है, जिसमें तब्बू देश के खिलाफ गद्दारी कर रहे रवि (अली) को पकड़ने की कोशिश में लगी हैं। यह फिल्म रॉ की काउंटर एस्पियनेज यूनिट के पूर्व प्रमुख अमर भूषण के उपन्यास 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर आधारित है।
न्यूजबाइट्स प्लस
8 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित विशाल एक बेहतरीन निर्देशक ही नहीं, फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक और संगीतकार भी हैं। उन्होंने 'पटाखा', 'डार्लिंग', 'कुत्ते', 'तलवार', 'हैदर', '7 खून माफ' और 'कमीने' सहित कई शानदार फिल्मों को संगीत दिया है।