Page Loader
ऑस्कर 2023: जूनियर एनटीआर रेड कार्पेट पर चलेंगे, बोले- अभिनेता नहीं, एक भारतीय बनकर हिस्सा लूंगा
जूनियर एनटीआर ऑस्कर की रेड कार्पेट पर एक भारतीय बनकर लेंगे हिस्सा

ऑस्कर 2023: जूनियर एनटीआर रेड कार्पेट पर चलेंगे, बोले- अभिनेता नहीं, एक भारतीय बनकर हिस्सा लूंगा

लेखन मेघा
Mar 10, 2023
01:20 pm

क्या है खबर?

पूरी दुनिया की नजरें इन दिनों मनोरंजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर पर टिकी हुई हैं। 12 मार्च को होने जा रहे 95वें ऑस्कर पुरस्कार का हिस्सा बनने के लिए 'RRR' के सभी सितारे अमेरिका पहुंच चुके हैं। पहले जहां जूनियर एनटीआर शूटिंग की वजह से भारत में ही थे, तो अब वह भी अमेरिका में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ऑस्कर की रेड कार्पेट पर चलने को लेकर उत्सुक नजर आए।

बयान

ऑस्कर को लेकर काफी उत्सुक हैं एनटीआर 

एनटीआर ने एंटरटेनमेंट टुनाइट से बातचीत के दौरान कहा कि वह रेड कार्पेट पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री या 'RRR' के अभिनेता के रूप में नहीं, बल्कि एक भारतीय के रूप में हिस्सा लेंगे। अभिनेता ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि एनटीआर या कोमाराम भीम रेड कार्पेट पर चलने वाले हैं। यह भारत होगा जो रेड कार्पेट पर चलेगा। हम कार्पेट पर चलते हुए पूरे देश को अपने दिल में लेकर चलेंगे। मैं इसके लिए उत्सुक हूं।"

फैंस

प्रशंसकों का प्यार पाकर भावुक हो गए थे अभिनेता

एनटीआर इसी हफ्ते ऑस्कर में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंचे थे। यहां अपने प्रशंसकों से मिला प्यार देखकर वह भावुक हो गए थे। एयरपोर्ट पर लोगों से बातचीत करते हुए अभिनेता ने कहा, "आप लोग मुझसे जितना प्यार करते हो, उससे कहीं ज्यादा प्यार मैं आपसे करता हूं। आप सब मेरे भाई हैं। हमारा खून का रिश्ता नहीं हैं, लेकिन किसी भी खून के रिश्ते से ज्यादा मजबूत है। मैं आपका ऋणी हूं।"

ऑस्कर

ऑस्कर की रेस में 'नाटू-नाटू'

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी 'RRR' फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का नॉमिनेशन मिला है, जिसके संगीतकार एमएम कीरावनी हैं। समारोह के दौरान 'नाटू-नाटू' के गायक राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। यह परफॉर्मेंस काफी भव्य होने वाला है, जिसकी तैयारी काफी समय से चल रही है। इसमें भारत के कलाकारों और गायकों के साथ LA के डांसर्स भी हिस्सा लेंगे।

फिल्म

'RRR' को दुनियाभर में मिला बेशुमार प्यार

'RRR' एक पीरियड ड्रामा है, जिसकी कहानी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। इसमें राम चरण और एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई है, जो दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के किरदार निभाते दिखे हैं। फिल्म में अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, मकरंद देशपांडे, ओलिविया मॉरिस, रे स्टीवेन्सन और मुथिरकानी प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 1,258 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

ऑस्कर

कब होगी रेड कार्पेट और कहां देख सकेंगे आप?

ऑस्कर का आयोजन 12 मार्च को लॉस एंजेलिस में हॉलीवुड बोलवर्ड स्थित डॉल्बी थिएटर में होगा। समारोह की शुरुआत सबसे पहले रेड कार्पेट से होगी, जिस पर सभी सितारे वॉक करते नजर आएंगे। इसका सीधा प्रसारण शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा। भारतीय समयानुसार यह 13 मार्च को सुबह 5:30 बजे से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इसके अलावा एकेडमी के ट्विटर हैंडल पर भी अवॉर्ड शो के हर अपडेट दी जाएगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

एनटीआर अब जल्द 'NTR 30' में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर फिल्म से उनका लुक सामने आया है। इस फिल्म से जाह्नवी साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी।