ऑस्कर 2023: 'RRR' से लेकर दीपिका पादुकोण तक, जानें भारत के लिए क्या है खास
95वें ऑस्कर पुरस्कार में अब कुछ ही दिन बचे हैं। बीते कुछ महीने से यह पुरस्कार शॉर्टलिस्ट से लेकर नामांकन तक के कारण चर्चा में है। जल्द ही विजेताओं के नाम से पर्दा उठने वाला है। सोमवार की सुबह ऑस्कर 2023 के विजेताओं की घोषणा हो जाएगी। दुनियाभर के प्रशंसकों की इस समारोह पर नजर है। इस बार ऑस्कर पुरस्कार के लिए भारतीय प्रशंसक खासा उत्साहित हैं। जानिए भारत के लिए ऑस्कर 2023 क्यों खास है।
'नाटू-नाटू' से ऑस्कर की उम्मीद
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' ने पिछले साल दुनियाभर में धूम मचाई। यह गाना पहले ही कई प्रतिष्ठित पुरस्कार पा चुका है। इस गाने के लिए संगीतकार एमएम कीरवानी को गोल्डन ग्लोब मिला था। अब सबकी नजरें ऑस्कर पर हैं। यह गाना ऑस्कर में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की श्रेणी में नामांकित है। कई पुरस्कार अपने नाम कर चुके इस गाने से प्रशंसकों में ऑस्कर की उम्मीद भी बढ़ गई है।
गुनीत मोंगा की 'द एलेफैंट विस्परर्स' रेस में शामिल
निर्माता गुनीत मोंगा की 'द एलेफैंट विस्परर्स' बेस्ट डॉक्युमेंटरी शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में नामांकित हुई है। फिल्म तमिलनाडु के एक बुजुर्ग दंपत्ति की कहानी है जो दक्षिण भारत के एक नैशनल पार्क में अनाथ हाथियों की सेवा करते हैं। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस शॉर्ट फिल्म में एक हाथी के पालन-पोषण की चुनौतियों के साथ मानव अभिभावकों के साथ उनका लगाव भी देखने को मिलता है। इस डॉक्युमेंटरी के कारण भी भारतीय प्रशंसकों में बेसब्री नजर आ रही है।
'ऑल दैट ब्रीद्स' भी है नामांकित
भारतीय फिल्मकार शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंटरी फीचर फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर की रेस में शामिल है। दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित यह डॉक्युमेंटरी दो भाई मोहम्मद सऊद और नदीम शहजाद की कहानी है। दोनों ने अपना जीवन घायल पक्षियों को बचाने के लिए समर्पित कर दिया है। यह डॉक्युमेंटरी सनडांस फिल्म फेस्टिवल और कान्स फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार जीत चुकी है। ऐसे में भारतीय प्रशंसकों की इस श्रेणी पर भी नजर है।
रेड कार्पेट पर दिखेगा भारत का जलवा
सिर्फ नामांकन ही नहीं, मंच पर भी भारतीय कलाकारों का जलवा देखने को मिलेगा। नामांकित गाने 'नाटू-नाटू' के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगंज इसे कार्यक्रम में लाइव परफॉर्म करेंगे। कार्यक्रम में राजामौली, कीरवानी, राम चरण और जूनियर एनटीआर की उपस्थिति ही दर्शकों को उत्साहित करने के लिए काफी है। हाल ही में जूनियर एनटीआर ने एक बातचीत में कहा कि वह रेड कार्पेट पर 'RRR' के अभिनेता के रूप में नहीं, बल्कि एक भारतीय के रूप में हिस्सा लेंगे।
दीपिका पादुकोण ने बढ़ाई शान
दीपिका पादुकोण 95वें ऑस्कर समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं और वह ऑस्कर में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो गई हैं। अकैडमी ने कुछ दिन पहले जब ऑस्कर प्रजेंटर के रूप में दीपिका के नाम की घोषणा की थी, तो हर कोई गौरवान्वित था। वह ऑस्कर प्रेजेंटर बनने वाली केवल तीसरी भारतीय हैं। 95वें ऑस्कर पर दीपिका प्रेजेंटर के रूप में अमेरिकी अभिनेत्री एरियाना डेबोस के साथ मंच साझा करेंगी।
कब और कहां देखें प्रसारण?
ऑस्कर 2023 का आयोजन लॉस एंजेलिस में हॉलीवुड बोलवर्ड स्थित डॉलबी थिएटर में होना है। भारतीय समयानुसार यह 13 मार्च को सुबह 5:30 बजे से प्रसारित होगा। भारतीय दर्शक इसे OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।