ऑस्कर 2023: मिशेल योह को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब
क्या है खबर?
सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ।
समारोह में मिशेल योह ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब अपने नाम कर लिया है।
उन्हें यह सम्मान फिल्म 'एवरीथिंग एवरिवेयर ऑल एट वन्स' के लिए दिया गया है, जो ऑस्कर में कई कैटगरी में पुरस्कार जीतने में सफल रही है।
आइए जानते हैं कि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में और कौन-कौन अभिनेत्रियां शामिल थीं, जो ऑस्कर पाने से चूक गई हैं।
नॉमिनेशन
ये अभिनेत्रियां हुई थीं नॉमिनेट
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में भी 5 अभिनेत्रियां के बीच टक्कर थी, जिनमें से मिशेल योह ने 'एवरीथिंग एवरिवेयर ऑल एट वन्स' के लिए ऑस्कर जीता।
अवॉड पाकर अभिनेत्री काफी भावुक भी हो गई थीं और उन्हें सभी ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
ऑस्कर विजेता के अलावा इस सूची में केट ब्लैंचेट फिल्म 'टार' के लिए, अना दे अर्मस फिल्म 'ब्लोंड' के लिए, एंड्रिया रिसबोरोग 'टू लेस्क्यू' के लिए और माइकल विलियम्स 'द फैबलमैन्स' के लिए शामिल थीं।
परिचय
कौन हैं मिशेल योह?
मिशेल योह मलेशियाई अभिनेत्री हैं, जो 1990 के दशक में हांगकांग की एक्शन फिल्मों में अपने स्टंट खुद करने के लिए जानी जाती हैं।
अभिनेत्री ने 'यस मैडम' (1985), 'पुलिस स्टोरी 3: सुपरकॉप' (1992) सहित कई फिल्मों में स्टंट किए हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिशेल को पहचान 1997 में आई जेम्स बॉन्ड फिल्म 'टुमॉरो नेवर डाइस' से मिली है।
उन्हें 'एवरीथिंग एवरिवेयर ऑल एट वन्स' में पसंद किया गया और वह ऑस्कर में नामांकन हासिल करने वाली पहली मलेशियाई बनीं।
कहानी
ऐसी है फिल्म की कहानी
'एवरीथिंग एवरिवेयर ऑल एट वन्स' के लिए ऑस्कर हासिल करने वाली मिशेल को फिल्म में अपने अभिनय के लिए काफी सराहना मिली है।
इतना ही नहीं मिशेल को इस फिल्म के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिल चुका है।
यह फिल्म एक ऐसी चीनी महिला की कहानी दिखाती है, जो एक अप्रत्याशित रोमांच का सामना करने के बाद किसी दूसरे ब्रह्मांड से जुड़ जाती है।
इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
उपलब्धि
'एवरीथिंग एवरिवेयर ऑल एट वन्स' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 श्रेणियों में विजेता बनी है, जिसे वहां मौजूद सभी लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
इस फिल्म से जेमी ली कर्टिस सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और के हे क्वॉन सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवॉर्ड जीते हैं। यह एडिटिंग और बेस्ट स्क्रीनप्ले में भी सफल रही।
पॉल रोजर्स जब एडिटिंग का ऑस्कर लेने मंच पर पहुंचे, तो वह भावुक हो गए थे क्योंकि यह उनकी दूसरी फिल्म है।