फिल्म 'मिशन रानीगंज' ने गुरुवार को कमाए इतने करोड़ रुपये, अब इन फिल्मों से होगा मुकाबला
मौजूदा वक्त में अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर चर्चा में हैं। जहां 6 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों की बढ़िया प्रतिक्रियाएं मिल रही है तो वहीं दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया है, जिसके चलते टिकट खिड़की पर यह फिल्म पहले दिन से ही दर्शक जुटाने के लिए संघर्ष कर रही है। अब 'मिशन रानीगंज' की कमाई के 7वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो निराशाजनक हैं।
इन फिल्मों से हो रहा 'मिशन रानीगंज' का मुकाबला
सैकनिल्क के अनुसार, 'मिशन रानीगंज' ने गुरुवार को 1.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.25 करोड़ रुपये हो गया है। 'मिशन रानीगंज' ने 2.8 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। टिकट खिड़की पर फिल्म का सीधा सामना 'फुकरे 3', 'जवान', 'द वैक्सीन वॉर' और 'थैंक यू फॉर कमिंग' से हो रहा है। इनके अलावा फातिमा सना शेख की 'धक धक' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
टीनू सुरेश देसाई ने किया फिल्म का निर्देशन
'मिशन रानीगंज' में अक्षय की जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है। इसमें दिव्येंदु भट्टाचार्या, रवि किशन, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला भी हैं। इसका निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिर, 'मिशन रानीगंज' को 55 करोड़ रुपये की लागत में बनाया है। इस फिल्म की कहानी पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है, जिन्होंने साल 1989 में पश्चिम बंगाल में कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों की जान बचाई थी।