ऑस्कर 2023: 'नाटू नाटू' पर राम चरण या जूनियर एनटीआर नहीं, लॉरेन गॉटलिब करेंगी लाइव परफॉर्म
एसएस राजामौली की 'RRR' का जादू दुनियाभर में देखने को मिला है। फिल्म की रिलीज को लगभग एक साल हो गया है, लेकिन यह अभी भी सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म का गाना 'नाटू नाटू' ऑस्कर की रेस में दौड़ रहा है, जिस पर समारोह में लाइव परफॉर्मेंस दी जाएगी। पहले जहां फैंस जूनियर एनटीआर और राम चरण के इस गाने पर डांस की मांग कर रहे थे, लेकिन अब इस पर लॉरेन गॉटलिब लाइव परफॉर्म करती नजर आएंगी।
तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी
लॉरेन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी और अपनी खुशी का इजहार किया। लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड साइन के साथ तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं ऑस्कर में नाटू नाटू पर परफॉर्म करने वाली हूं। मैं दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत उत्सुक हूं।' लॉरेन की इस पोस्ट पर फैंस और सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं। गायक-संगीतकार विशाल ददलानी ने लिखा, 'वाह लॉरेन! यह बहुत बड़ी बात है।'
कौन हैं लॉरेन?
लॉरेन एक अमेरिकी डांसर हैं, जो भारतीय सिनेमा के साथ ही हॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। वह पहली बार रियलिटी डांस शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस' (2005) के तीसरे सीजन में नजर आई थीं। इसके बाद वह 'झलक दिखला जा' सीजन 6 और सीजन 7 का हिस्सा रही हैं। वह 'ABCD: एनी बॉडी कैन डांस', 'ABCD 2', 'वैलकम बैक' समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय और डांस करती नजर आई थी।
यहां देखें लॉरेन का पोस्ट
ऑस्कर पर टिकी निगाहें
'RRR' अभी तक कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है और अब निगाहें ऑस्कर पुरस्कार पर टिकी हुई हैं। फिल्म का गाना 'नाटू नाटू' गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड अपने नाम कर चुका है। इसके अलावा हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड में यह बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट सॉन्ग, बेस्ट स्टंट्स, स्पॉटलाइट अवॉर्ड और बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड जीतने में सफल रही थी। बता दें कि ऑस्कर में 'नाटू नाटू' बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट हुआ है।
'नाटू नाटू' को बनाने में लगे थे 19 महीने
'नाटू नाटू' के साथ ही एनटीआर और राम चरण के डांस को लोगों ने काफी पसंद किया है। इसकी शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के आधिकारिक निवास के बाहर हुई है। इस गाने पर संगीतकार एमएम कीरवानी और गीतकार चंद्रबोस ने जनवरी, 2020 से काम शुरू कर दिया था। दो दिन में चंद्रबोस ने तीन मुखड़े भी लिख लिए थे, लेकिन 90 प्रतिशत काम होने के बाद भी इसे तैयार करने में 19 महीने का समय लग गया था।
कब और कहां देखें ऑस्कर?
ऑस्कर 12 मार्च को लॉस एंजेलिस में हॉलीवुड बोलवर्ड स्थित डॉल्बी थिएटर में आयोजित हो रहा है। भारतीय समयानुसार इसे 13 मार्च को सुबह 5:30 बजे से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा अकादमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी हर अपडेट दिया जाएगा।