Page Loader
अक्षय कुमार की 'वेलकम टू द जंगल' का टीजर जारी, दिखी सितारों की भीड़
'वेलकम 3' में दिखी सितारों की फौज (तस्वीर- स्क्रीनग्रैब एक्स/@jiostudios)

अक्षय कुमार की 'वेलकम टू द जंगल' का टीजर जारी, दिखी सितारों की भीड़

Sep 09, 2023
05:00 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार के प्रशंसक लंबे समय से उनकी अगली 'वेलकम 3' को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं। फिल्म के कलाकार भी कई बार इसकी पुष्टि कर चुके हैं। कभी फिल्म का नाम तो कभी इसकी कास्ट को लेकर काफी समय से खबरें आ रही थीं। अब अक्षय के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर जारी करके इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।

टीजर 

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

'वेलकम' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त का नाम 'वेलकम टू द जंगल' है। इसका निर्माण जियो स्टूडियोज और फिरोज नाडियाडवाला कर रहे हैं। अक्षय के जन्मदिन पर निर्माताओं ने एक दिलचस्प वीडियो के साथ इसका ऐलान किया है। फिल्म की स्टारकास्ट में अक्षय के साथ, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, दिशा पटानी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, दलेर मेहंदी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार हैं।

ट्विटर पोस्ट

'वेलकम टू द जंगल' का दिलचस्प टीजर

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने कही यह बात

'वेलकम टू द जंगल' अगले साल क्रिसमस के मौके पर लोगों का मनोरंजन करेगी। फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी। अक्षय ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को रिटर्न गिफ्ट दिया। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'खुद को और आप सबको एक बर्थडे गिफ्ट दिया है आज, अगर आपको अच्छा लगे तो थैंक्स कहिएगा और मैं आपको कहूंगा, वेलकम (3)।' फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं।

वेलकम फ्रैंचाइज 

2007 में शुरू हुई थी 'वेलकम' फ्रेंचाइजी

2007 में 'वेलकम' रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल जैसे कलाकारों ने दर्शकों को खूब हंसाया था। सभी कलाकारों ने अपने अंदाज से प्रभावित किया था। दिवंगत अभिनेता फिरोज खान भी फिल्म में नजर आए थे। उन्होंने 'RDX' के किरदार से फिल्म में जान डाल दी थी। 2015 में 'वेलकम' का सीक्वल 'वेलकम बैक' रिलीज हुआ था। इसमें भी परेश, नाना और अनिल की तिकड़ी ने लोगों का दिल जीता था।

आगामी फिल्में 

कतार में हैं अक्षय की ये फिल्में

इसके अलावा अक्षय की कई फिल्में कतार में हैं। उनकी फिल्म 'मिशन रानीगंज' का टीजर एक दिन पहले ही जारी किया गया है। वह 'बड़े मियां छोटे मियां 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे। उनकी यादगार कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' की तीसरी किस्त पर भी काम चल रहा है। वह मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' में छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे। वह 'जॉली LLB 3' में अरशद वारसी के साथ नजर आएंगे।