अक्षय कुमार और फरदीन खान फिर दिखेंगे साथ, मुदस्सर अजीज की फिल्म के लिए मिलाया हाथ
क्या है खबर?
फरदीन खान करीब 13 साल से बड़े पर्दे से गायब हैं। इस दौरान उनकी वापसी को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं। वह फिल्म 'विस्फोट' से पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।
उनके प्रशंसकों को उन्हें दोबारा पर्दे पर देखने का इंतजार है। इस बीच अब उनके प्रशंसकों के लिए एक दिलचस्प खबर आई है। नई जानकारी के मुताबिक फरदीन और अक्षय कुमार एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाने जा रहे हैं।
खबर
'खेल खेल में' में साथ दिखेंगे अक्षय और फरदीन
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फरदीन मुदस्सर अजीज की अगली फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम 'खेल खेल में' तय किया गया है।
फिल्म में कई सितारे नजर आएंगे। ये कुछ दोस्तों की कहानी होगी, जो लंबे समय बाद मिलते हैं। एक खेल के दौरान सभी अपने-अपने सीक्रेट साझा करते हैं। ये राज सामने आने पर उनकी जिंदगी में मजेदार उथल-पुथल मच जाती है।
कास्ट
तापसी पन्नू और वाणी कपूर भी हो सकती हैं शामिल
इससे साफ है कि फिल्म में कई सितारे नजर आएंगे। चर्चा है कि फिल्म में तापसी पन्नू और वाणी कपूर को मुख्य अभिनेत्री के तौर पर लिया गया है। हालांकि, कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक बात नहीं कही गई है।
खबर के अनुसार, फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है और अगले साल इंग्लैंड में इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
अक्षय अपनी अगली फिल्म 'मिशन रानीगंज' की रिलीज के बाद इसकी शूटिंग शुरू करेंगे।
हे बेबी
'हे बेबी' में दिखे थे अक्षय और फरदीन
अक्षय और फरदीन 2007 की कॉमेडी फिल्म 'हे बेबी' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख भी थे।
फिल्म 3 बिगड़े हुए दोस्तों की कहानी थी। एक दिन उनके दरवाजे पर कोई बच्चा छोड़ जाता है। तीनों एक-दूसरे पर बच्चे का पिता होने का शक करते हैं। हालांकि, बच्चे की देखभाल करने में तीनों की जिंदगी बदल जाती है।
फिल्म का निर्देशन साजिद खान ने किया था।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में दिखेंगे फरदीन
फरदीन पिछली बार 2010 की फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए थे।
अब वह निर्देशक कुकी गुलाटी की फिल्म 'विस्फोट' में नजर आएंगे। फिल्म लंबे समय से अटकी हुई है। चर्चा है कि यह फिल्म सिनेमाघरों के बदले सीधा OTT पर रिलीज की जाएगी।
फरदीन संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' का भी हिस्सा हैं। शो में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा समेत कई अभिनेत्रियां नजर आएंगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फरदीन ने 1998 की फिल्म 'प्रेम अगन' से पर्दे पर कदम रखा था। वह 'हे बेबी', 'नो एंट्री', 'ओम जय जगदीश', 'फिदा' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म 'दूल्हा मिल गया' भी मुदस्सर अजीज की थी।