वरुण शर्मा ने 'फुकरे 3' ही नहीं, इन फिल्मों में भी कॉमेडी किरदार निभाकर जीता दिल
बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फ्रैंचाइजी में शामिल 'फुकरे' के तीसरे भाग ने 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म में भोली पंजाबन और फुरके गैंग के बीच चुनावी घमासान देखने को मिला है, जो कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर है। फिल्म में वरुण शर्मा चूचा के किरदार में नजर आए, जो अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे हैं। आइए चूचा से पहले निभाए गए वरुण के बेहतरीन कॉमेडी किरदारों पर नजर डालते हैं।
'किस किसको प्यार करूं'
2015 में आई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से कपिल शर्मा ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में वरुण कपिल के दोस्त और एक वकील की भूमिका में दिखे थे। फिल्म में वरुण का किरदार कपिल की 3 शादियां करने की बात को छुपाने में उसकी मदद करता है। इसमें वरुण के डायलॉग बोलने के तरीके और कॉमेडी को काफी पसंद किया गया और वह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'डॉली की डोली'
2015 में वरुण फिल्म 'डॉली की डोली' में राजकुमार राव, सोनम कपूर और पुलकित सम्राट के साथ दिखाई दिए थे। इस फिल्म की कहानी डॉली की है, जो अमीर लड़कों से शादी करने के बाद उनके घर को लूट लेती है। वरुण इसमें एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में थे, जो बड़ा होने के बाद भी अपनी मां के कहने पर कोई काम करता है। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस मजेदार फिल्म में अभिनेता का अभिनय शानदार था।
'छिछोरे'
'छिछोरे' ने 2019 में सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में सफल रही थी। फिल्म में वरुण ने एक कॉलेज के छात्र की भूमिका निभाई थी, जो बहुत मस्तीखोर था। ऐसे में कॉलेज में उसका नाम 'सेक्सा' रखा गया था। फिल्म कॉलेज और पढ़ाई के तनाव सहित कई गंभीर मुद्दों पर बात करती हैं, जिसमें वरुण की कॉमेडी का तड़का कमाल का था। इस फिल्म को डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
'दिलवाले'
रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में वरुण शाहरुख खान, वरुण धवन, काजोल और कृति सैनन के साथ नजर आए थे। फिल्म में वरुण ने धवन के सबसे अच्छे दोस्त की भूमिका निभाई थी, जो बेहद मजेदार किरदार था। यह राज और मीरा की कहानी है, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन उनके परिवारों में दुश्मनी के चलते वे अलग हो जाते हैं। कई वर्षों बाद दोनों फिर से साथ आते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
'रूही'
2021 में वरुण हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूही' का हिस्सा थे, जिसमें उनके साथ राजकुमार और जाह्नवी कपूर शामिल थीं। फिल्म में भावरा (राजकुमार) और कट्टन्नी (वरुण) को रूही का अपहरण करने का आदेश मिलता है, लेकिन उन्हें पता चलता है रूही पर राक्षस का साया है। कट्टन्नी के किरदार में वरुण का रूही से डरना और उसके साथ कमाल की कॉमेडी करना काफी शानदार था। इससे वह लोगों का दिल जीतने में सफल रहे थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
न्यूजबाइट्स
वरुण ने 2013 में 'फुकरे' से अपना सफर शुरू किया। इसके बाद वह फिल्म 'रब्बा मैं क्या करूं' और 'वार्निंग' में नजर आए। 2014 में उन्होंने 'यारा द कैचअप' से पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखा। अभी तक वरुण ने 19 फिल्मों में काम किया है।